Syria chemical attack दमिश्क : पश्चिमोत्तर सीरिया के इदलिब प्रांत में मंगलवार को हुए रासायनिक हमले में 58 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 11 बच्चे हैं। सीरिया के उत्तर-पश्चिमी इदलिब प्रांत में आज संदिग्ध जहरीली गैस के हमले में नौ बच्चों समेत 58 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राईट्स के अनुसार यह हमला विद्रोहियों के कब्जे वाले खान शेखौन शहर में सीरियाई सरकार या रूसी जेट की ओर से किया गया है। हमले के बाद कई लोगों का दम घुटने लगा और कई बेहोश हो गए।
ऑब्जर्वेटरी ने मेडिकल सूत्रों के हवाले से बताया कि हमले से पता चलता है कि यह हमला जहरीली गैस से किया गया है। एक सीरियाई सैन्य सूत्र ने कहा कि पिछले सप्ताह सरकार पर आरोप लगाया गया था कि सरकार रासायनिक हथियारों का प्रयोग कर रही है जो कि ‘सच से परे’ है।