कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों ने पिछले कुछ साल में निवेशकों को 80000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पिछले कुछ साल में 2 रुपये से बढ़कर 1800 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
प्राइवेट सेक्टर के एक बैंक ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह कोटक महिंद्रा बैंक है। बैंक के शेयरों ने पिछले कुछ साल में निवेशकों को 80000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयर पिछले कुछ साल में 2 रुपये से बढ़कर 1800 रुपये के पार पहुंच गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है और बैंक के शेयरों में 30 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आ सकता है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2252.45 रुपये है।
बैंक के शेयरों ने 1 लाख रुपये के बना दिए 9 करोड़ रुपये से ज्यादा
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 9 नवंबर 2001 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1.95 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 25 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 1847.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। बैंक के शेयरों ने पिछले 21 साल में इनवेस्टर्स को 80000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 9 नवंबर 2001 को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयर न बेचे होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 9.4 करोड़ रुपये होता। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1630 रुपये है।
300 रुपये से 1800 के पार पहुंचे बैंक के शेयर
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों ने पिछले 10 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। प्राइवेट बैंक के शेयर 2 नवंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 306.33 रुपये के स्तर पर थे। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 25 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर 1847.05 रुपये पर बंद हुए हैं। करीब 10 साल पहले बैंक के शेयरों में अगर किसी व्यक्ति ने 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 6.03 लाख रुपये होता। पिछले एक साल में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में करीब 17 फीसदी की गिरावट आई है।
सितंबर तिमाही में बैंक को 2581 करोड़ रुपये का मुनाफा
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। बैंक को सितंबर 2022 तिमाही में 2580.68 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। सितंबर तिमाही के दौरान बैंक का रेवेन्यू 8092.81 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की सितंबर तिमाही में बैंक को 2032.01 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था और बैंक का रेवेन्यू 6596.28 करोड़ रुपये रहा था।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।