खरगोन : खरगोन जिले के सनावद में एक नदी में मछली के जाल में 9 फीट लंबी और 22 किलो वजनी मादा अजगर फंस गई। जाल में फंसे अजगर को छटपटाते ग्रामीणों ने वन विभाग को सुचना दी। वन विभाग के अमले ने मौके पर पहुँच कर अजगर का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद अजगर सांप को घने जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया। बतादें कि कुछ दिन पूर्व ही एक निर्माण स्थल पर एक जेसीबी के बकेट से काटने के बाद एक सर्प अपने कटे हिस्से को घंटो निहारते हुआ दम तोड़ दे देने की घटना भी हुई थी।
खरगोन जिले के सनावद से 12 किलोमीटर दूर ग्राम नलवा में एक नदी में मछली पकड़ने का जाल डाला गया था। लेकिन मछली की जगह इस जाल में एक मादा अजगर फंस गई। मादा अजगर के हलचल करने से वह जाल में बुरी तरह उलझ गई। अजगर को जाल में उलझा देख ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद पप्पू चौकीदार ने ग्राम के ही रोहित बिरला को इस पूरी घटना के बारे में बताया। जब रोहित को इस बात का पता चला तो उसने तुरंत वन विभाग से संपर्क कर अजगर को रेस्क्यू करने के लिए मदद मांगी। सुचना मिलते ही डिप्टी रेंजर एन एस सोलंकी अपने साथ वन्यप्राणी अभिरक्षक को लेकर मौके पर पहुंचे और मादा अजगर का रेस्क्यू किया।
डिप्टी रेंजर एन एस सोलंकी ने बताया कि ग्रामीणों ने समय पर सुचना दी जिस से हम समय पर मादा अजगर को बचाने में कामयाब हुए। थोड़ी भी देर होती तो शायद अजगर की जान को खतरा हो जाता। वहीं अजगर का रेस्क्यू करने वाले वन्य प्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा ने बताया कि एक अजगर का आज रेस्क्यू किया है जो लगभग 8 से 9 फीट की है यह मादा अजगर है जिसे मादा पाइथन भी कहा जाता हैं। इसका सुरक्षित रेस्क्यू कर मादा पाइथन को बड़वाह के जंगलों में छोड़ दिया गया हैं।