जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में कश्मीर के लड़के को उसके साथ में काम करने वाले लड़कों द्वारा तब तक पीटा गया जब तक कि वह मर नहीं गया। यह घटना मॉब लिंचिंग के खिलाफ दम भरने वाली कांग्रेस के शासन में हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बसित खान नामक 19 साल के कश्मीरी युवक को उसके साथ काम करने वालो ने हूं बेरहमी से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
वहीं पुलिस का कहना है कि ये मॉब लिंचिंग से संबंधित मामला नहीं है, बल्कि 2 लोगों में हुए विवाद के दौरान चोट लगने से हुई मौत का मामला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडिश्नल पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया है कि, ‘हरमाड़ा इलाके में 4 फरवरी को अनंथम मैरिज गार्डन से कैटरिंग स्टाफ भोजन करके गाड़ी में बैठ रहा था। इसी दौरान कश्मीर के गुलाम मोहिदीन उर्फ बासित व आदित्य के बीच विवाद हो गया।’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘आदित्य ने बासित के सिर पर कई मुक्के मारे। नाजुक स्थान पर चोट लगने से बासित की तबियत बहुत बिगड़ गई। बासित को SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान बुधवार शाम को बासित की मौत हो गई।’
मृतक बासित के साथी ने आदित्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। मुकदमे के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आदित्य को अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस ने बासित के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके चाचा और चचेरे भाई को सौंप दिया है।
थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।