KBC 14: अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के हालिया एपिसोड में बताया कि शादी के बाद शुरू-शुरू में वह भी करवाचौथ का व्रत रखा करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने अपने सरनेम से जुड़ा सीक्रेट भी खोला।
रियलिटी टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का मंगलवार का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने के बाद गुरुग्राम से आईं कंटेस्टेंट रुचि हॉटसीट पर विराजमान हुईं। जब अमिताभ बच्चन ने रुचि से उनका सरनेम पूछा तो रुचि ने जवाब दिया, ‘मुझे लगता है कि हमारा नाम हमारी पहचान होना चाहिए, हमारा सरनेम नहीं। मैं बचपन से ही सिर्फ रुचि रही हूं।’कास्ट में यकीन नहीं करते थे हरिवंश
रुचि के इस जवाब पर अमिताभ बच्चन को अपने बचपन का एक किस्सा याद आ गया। उन्होंने बताया, ‘मेरे पिता कभी भी जात-पात के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते थे। उनका सरनेम बच्चन असल में एक ‘कवि नाम’ था, या यूं कह लीजिए कि ‘पेन नेम’। लेकिन फिर मेरे एडमिशन के वक्त टीचर ने पूछा कि मेरा सरनेम क्या लिखा जाएगा?’
अमिताभ को कैसे मिला बच्चन सरनेम?
अमिताभ बच्चन ने बताया कि तब ऑन द स्पॉट हरिवंश राय बच्चन ने उनका सरनेम भी बच्चन रखने का फैसला कर लिया। अमिताभ बच्चन ने बताया कि इस तरह से बच्चन बनने वाले वह अपनी पीढ़ी के पहले शख्स थे। अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत के दौरान रुचि ने खेल को बहुत शानदार ढंग से आगे बढ़ाया।
जब करवाचौथ का व्रत रखते थे अमिताभ
रुचि ने बातचीत के दौरान बताया कि किस तरह उनके पति भी उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं। अमिताभ बच्चन ने इस पर बताया कि वह भी शुरुआत में यह व्रत अपनी पत्नी के लिए रखा करते थे। अमिताभ बच्चन ने कहा- शुरू-शुरू में हम भी रखते थे, फिर छोड़ दिए।’ रुचि एपिसोड खत्म होने तक खेलती रहीं और अब वह अगले एपिसोड में भी नजर आएंगी।