IndusInd Bank, HUL और HDFC Life के शेयरों पर रखें नजर, हो सकता है फायदा
लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का दौर रहा। गुरुवार को कीस्टोन रिएल्टर्स (Keystone Realtors), महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (Mahindra & Mahindra Financial Services), कैन फिल होम्स (Can Fin Homes) और एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) के शेयरों में तेजी आ सकती है।
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 92 अंक की बढ़त में रहा। गुरुवार को कीस्टोन रिएल्टर्स (Keystone Realtors), महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (Mahindra & Mahindra Financial Services), कैन फिल होम्स (Can Fin Homes) और एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) के शेयरों में तेजी आ सकती है। रुस्तमजी ब्रांड के तहत काम करने वाली रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी कीस्टोन रिएल्टर्स आज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगी। इसके लिए इश्यू प्राइस 541 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
एलआईसी ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के अतिरिक्त 2.01 फीसदी शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी ओपन मार्केट से की गई है। इसके साथ ही कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 5.01 फीसदी से बढ़कर 7.02 फीसदी हो गई है। कैन फिन होम्स ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 28 नवंबर को बैठक होगी जिसमें अंतरिम लाभांश के पेमेंट से जुड़े प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग को उत्तर प्रदेश में एक प्रोजेक्ट के लिए अडानी रोड ट्रांसपोर्ट की तरफ से एक लेटर मिला है।
इन शेयरों में आ सकता है उतारचढ़ाव
मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक देव्यानी इंटरनेशनल (Devyani International), वोकहार्ट (Wockhardt), एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life), वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और एचयूएल (HUL) के शेयरों में तेजी आ सकती है। दूसरी ओर,
एमएमटीसी (MMTC), जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement), महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra Lifespace), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), नेस्को (Nesco) और सुप्रीम पेट्रोकेम (Supreme Petrochem) के शेयरों में गिरावट की आशंका है।
बुधवार शेयर मार्केट का हाल
स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 92 अंक की बढ़त में रहा। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 91.62 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,510.58 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 361.94 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.05 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,267.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, डॉ. रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, मारुति, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाइटन, भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व शामिल हैं।