भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने लगातार तीसरी बार ब्लाइंड टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम को 120 रन से हराया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 277 रन बनाए थे। 278 रन के टारगेट का पीछा करते बांग्लादेश की टीम 157 रन ही बना सकी।
कप्तान अजय और सुनील ने जड़े शतक
भारत के लिए सुनील रमेश ने 63 गेंद में 24 चौकों से 136 और कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने 50 गेंद पर 18 चौकों से 100 रन बनाए। 29 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद दोनों ने भारत की पारी संभाली। उन्होंने मिलकर 248 रन की पार्टनरशिप की। दोनों ने नॉटआउट रहकर पहली पारी खत्म की।
मैच जीतने के बाद तिरंगा लेकर ग्राउंड में दौड़ लगाते भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी।
भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त बांग्लादेशी
278 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर भी 157 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए ललित मीना और अजय कुमार ने 1-1 विकेट लिया। एक विकेट रन आउट के रूप में गिरा।
टीम इंडिया पूरे वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी। उन्होंने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 207 रन से हराया था। वहीं, बांग्लादेश की टीम श्रीलंका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची थी।
बांग्लादेश की टीम पहली बार ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची।
लगातार तीसरा वर्ल्ड कप जीता
मेजबान भारत ने तीसरी बार ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता। टीम इंडिया ने इससे पहले 2012 और 2017 में खिताब उठाया था। 2024 का ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम इस बार वीजा दिक्कतों के कारण टूर्नामेंट नहीं खेल सकी थी।
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीनों ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के खिताब जीते। 2024 का वर्ल्ड कप पाकिस्तान में खेला जाएगा।
तीन कैटेगरी में मिले प्लेयर ऑफ द सीरीज
फाइनल खत्म होने के बाद भारत के सुनील रमेश को B3 कैटेगरी में प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया। वहीं, B1 कैटेगरी में बांग्लादेश के मोहम्मद महमुद रशीद और B2 कैटेगरी में भारत के कप्तान अजय कुमार को प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया।
ब्लाइंड स्पोर्ट्स में B1, B2 और B3 तीन अलग-अलग कैटेगरी हैं। जिनके तहत प्लेयर की दिव्यांगता का आंकलन किया जाता है।