IDFC First Bank के ग्राहकों की हुई मौज, फ्री में मिलेंगी 25 बैंकिंग सर्विस
IDFC First Bank Zero-Fee Banking: प्राइवेट सेक्टर IDFC First Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए कई सुविधाओं को फ्री में कर दिया है। IDFC First Bank ने अपने फाउंडेशन डे के मौके पर कई सर्विसेस पर चार्ज को खत्म करने का ऐलान किया है। बैंक की तरफ से मिल रही बैंकिंग सर्विस पर ग्राहकों से पैसा नहीं वसूला जाएगा। IDFC First Bank ने अपनी वेबसाइट पर जीरो फ्री बैंकिंग सर्विसेस की शुरुआत की है। सभी सर्विसेस ग्राहकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है।
मुफ्त में मिलेंगी ये सर्विसेस
बैंक ने 25 बैंकिंग सर्विसेस पर शुल्क खत्म कर दिया है। इसका फायदा बचत खाते वालों को मिलेगा। ग्राहकों के बैंक की शाखा पर कैश डिपॉजिट, विड्रॉल करने, थर्ड पार्टी ट्रांजेक्शन, डिमांड ड्राफ्ट, आईएमपीएस, एनईएफटी, आरटीजीएस के लिए शुल्क नहीं देना होगा। साथ ही चेक बुक, एसएमएस अलर्ट, ब्याज सर्टिफिकेट, एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए अपर्याप्त बैलेंस और इंटरनेशनल एटीएम जैसी सर्विस पर शुल्क से मुक्ति मिलेगी।
इन शर्तों का पालन करना होगा
IDFC First Bank की मिल रही इन सर्विसेस का फ्री में तभी फायदा मिलेगा। जब कस्टमर शर्तों का पालन करेंगे। मुफ्त में सुविधा उन ग्राहकों को मिलेगी, जो अपने खाते में हर महीने बैलेंस 10 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक मेंटेन करेंगे।