Mirpur Test Day 3 Update: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मीरपुर में खेला जा रहा है। शनिवार को मैच का तीसर दिन खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब भारत को 100 रनों की जरुरत है और उसके पास 6 विकेट शेष हैं। भारत की ओर से अक्षर पटेल (26*) और जयदेव उनादकट (3*) क्रीज पर जमे हुए हैं। दूसरी पारी में बांग्लादेश 231 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह टीम इंडिया का यह टेस्ट जीतने के लिए 145 रन का लक्ष्य मिला। भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर बांग्लादेश के स्पिनरों के सामने लड़खड़ाती दिखी। पहले तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारतीय टीम ने तीसरे ओवर में ही केएल राहुल का विकेट गंवा दिया। इसके बाद 12 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा और 29 के स्कोर पर शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए। विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल एक रन बनाकर आउट हुए। बांग्ला देश की ओर से मेहंदी हसन मिराज ने तीन और शाकिब अल हसन ने एक विकेट हासिल किया।
बांग्लादेश पहली पारी: 227 ऑल आउट, दूसरी पारी: 231
भारत पहली पारी: 314 रन, दूसरी पारी: 45/4
दूसरी पारी में टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी की। अक्षर पटेल ने जहां 3 विकेट लिए, वहां रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 2-2 झटके। इससे पहले मेजबान टीम को शनिवार सुबह झटके लगे। पहला विकेट नजमुल हुसैन शांतो का गिरा, जिन्होंने 5 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। वहीं दूसरा विकेट मोमिनुल हक का रहा जिन्होंने 5 रन बनाए। मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने उनका कैच पकड़ा। तीसरे विकेट के रूप में शाकिब अल हसन पैवेलियन लौटे, जिन्होंने 13 रन बनाए और उनादकट की गेंद पर शुभगन गिल के हाथों कैच आउट हुए। चौथा विकेट मुशफिकुर रहीम का गिरा जिन्होंने मात्र 9 रन बनाए। उन्हें अक्षर पटेल ने एलबीडब्ल्यू कैच आउट किया।
भारत: प्लेइंग XI
1 केएल राहुल (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 चेतेश्वर पुजारा, 4 विराट कोहली, 5 श्रेयस अय्यर, 6 ऋषभ पंत (wk), 7 आर अश्विन, 8 अक्षर पटेल, 9 जयदेव उनादकट, 10 उमेश यादव, 11 मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश: प्लेइंग XI
1 नजमुल हुसैन शांतो, 2 जाकिर हसन, 3 मोमिनुल हक, 4 शाकिब अल हसन (कप्तान), 5 मुशफिकुर रहीम, 6 लिटन दास, 7 नुरुल हसन (wk), 8 मेहदी हसन मिराज, 9 तैजुल इस्लाम, 10 खालिद अहमद , 11 तस्कीन अहमद