क्या होती है डिस्टोपियन मूवीज जिस तर्ज पर बनने जा रही है प्रभास की बड़ी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के को लेकर साल 2023 में काफी खुलासे हो सकते हैं. इस मूवी के वैसे तो साल 2024 में रिलीज होने की संभावना है लेकिन इसे लेकर चर्चाएं साल 2022 से ही चल रही हैं. ये एक खास फिल्म होगी जो प्रभास की सालार और आदिपुरुष के बाद रिलीज होगी.
Prabhas Movie Project K: इस बात को लेकर आए दिन चर्चा चलती रहती है कि आखिर देश का भविष्य क्या होगा. किसी को भी भविष्य की कोई जानकारी नहीं. लेकिन दुनिया के हर एक कोने में बैठा इंसान भविष्य को लेकर फिक्रमंद रहता है और उसके दिमाग में ये खयाल चलते रहते हैं कि आखिर आने वाले समय में दुनिया में क्या बदलाव हो सकते हैं. क्या सब कुछ खत्म होगा? क्या एलियंस और रोबोट्स दुनिया पर कब्जा करेंगे? क्या प्रकृति का स्वरूप एकदम से बदल जाएगा? ऐसी ही कुछ दुर्लभ कल्पनाओं पर अगर लॉजिक के साथ कोई फिल्म देखने को मिले तो समझ लेना चाहिए कि ये एक डिस्टोपियन मूवी हो सकती है.
क्या होती हैं डिस्टोपियन मूवीज
डिस्टोपियन मूवीज का सीधा संदर्भ है ऐसी जगह पर फिल्में बनाना जहां इंसानियत की सारी संभावनाएं खत्म हो जाएं. जहां पर रहना दुर्लभ हो, कल्पनाओं से परे हो, जहां बिना आत्मा के इंसान मशीन लगने लगे. जहां की सरकारों के गुनाह उसे पूरी तरह से बर्बादी की ओर ले जा रहे हों. सरल शब्दों में जो जगह रहने लायक ना रह जाए. ऐसे मुद्दों पर फिल्में धड़ल्ले से बनती आई हैं. वो भी आज से नहीं, बहुत पहले से.
ये हैं हॉलीवुड में बनी कुछ चर्चित डिस्टोपियन मूवीज
हॉलीवुड में हमेशा से अच्छे कंटेंट पर काम होता रहा है. कई सारी ऐसी फिल्में बनती आई हैं जो इंसान को पूरी तरह से हिलाकर रख देती हैं. हॉलीवुड में कई सारी डिस्टोपियन मूवीज बन चुकी हैं. इसमें एक्विलिब्रियम, द रनिंग मैन, स्ट्रेंज डेज, स्केप फ्रॉम न्यूयॉर्क, द ट्रॉमा शो, डार्क सिटी, डिस्ट्रिक्ट 9, एक्स मैन डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट, माइनॉरिटी रिपोर्ट और सिटी ऑफ लॉस्ट चिल्ड्रन जैसी मूवीज शामिल हैं.
इसके अलावा कुछ शानदार डिस्टोपियन मूवीज के नाम लें तो ब्लेड रनर, 1984, द लॉब्सटर, द ट्रायल, स्टाकर, चिल्ड्रन ऑफ मैन, अकीरा रोबोकॉप, द मैट्रिक्स और ब्राजील जैसी फिल्में हैं जिन्हें आप देख सकते हैं.
क्या बॉलीवुड में बनी हैं अबतक ऐसी मूवी?
वैसे तो इंडियन सिनेमा में इस तरह की कई सारी फिल्में नहीं बनी हैं लेकिन साउथ और बॉलीवुड को मिलाकर कुछ गिनीचुनी फिल्में हैं जिन्हें इस श्रेणी में रखा जा सकता है. संगीतम श्रीनिवासन रॉय के निर्देशन में बनी फिल्म आदित्य 369 को इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. आनेवाली साउथ फिल्म अवतारण को भी इसमें शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शॉर्ट मूवी कॉर्बन भी इस लिस्ट का हिस्सा है. इसके अलावा हिंदी में रिलीज फिल्म मात्रभूमी भी इस लिस्ट में शामिल है.