23.1 C
Indore
Friday, November 22, 2024

दमोह नगर पालिका के परिणामों पर लगी सबकी निगाहें

damodदमोह  [ TNN] प्रदेश में चल रहे नगरीय निकाय निर्वाचन की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है गत 28 नबम्बर को प्रदेश की 135 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं तथा शेष पर आगामी 2 दिसम्बर को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले की 06 में 05 पर मतदान होना था जिसमें से 02 पर 28 को मतदान हो चुका है तो वहीं 03 पर 02 दिसम्बर को मतदान होने जा रहा है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह नगरपलिका में अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिये 94 हजार 569 नगर पंचायत पथरिया में 14 हजार 133 तथा हिन्डोरिया नगर पंचायत में 10 हजार 72 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगरीय निकाय के चुनावों को लेकर नजदीक आती मतदान तिथि को लेकर जहां एक ओर प्रत्यासियों की धडकने बढ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर राजनैतिक दल के दिग्गज गढ ेदने और बचाने के लिये लगातार प्रयास करते हुये रणनीति बनाकर कार्य कर रहे हैं।

प्रदेश की लगी निगाह-
नगरीय निकाय चुनावों के परिणामों पर प्रदेश की कुछ प्रमुख सीटों पर नजरें लगी हुई हैं उनमें दमोह नगरपालिका ी एक प्रमुख है। इसके पीछे का कारण मध्यप्रदेश शासन के कद्ाबर मंत्रियों में से एक जयंत कुमार मलैया का गृह नगर होना है। विदित हो कि इनकी पत्नि को डा.सुधा मलैया पूर्व राष्ट्रीय सचिव रह चुकी हैं तथा एक प्रखर वक्ता तथा कुशल राजनीतिक के रूप में इनकी पहचान है। देखा जाये तो बर्ष 2004 से लेकर 2009 के मध्य के कार्यकाल को छोड दिया जाये तो लगातार कांग्रेस के पास यह नगर पालिका रही है। अब ाजपा इसे अपने पास लाना तो कांग्रेस इस पर पुनःकाबिज होना चाहती है। यहां यह उल्लेख कर देना आवश्यक हो जाता है कि गत चुनाव में कांग्रेस ने 135 मतों से जीत दर्ज करायी थी।

प्रहलाद की किले बंदी,विरोधी हो रहे ढेर-
उक्त निर्वाचन की प्रक्रिया की बात करें या फिर अन्य क्षेत्र में क्षेत्रीय सांसद प्रहलाद पटैल की किले बंदी से समस्त विरोधी लगातार ध्वस्त होते जा रहे हैं? जिसके कारण एक विशेष खेमें में प्रसन्नता तो दूसरे में हडकंप के माहौल को कहीं ी देखा जा सकता है। विदित हो कि श्री पटैल को एक ईमानदार,कर्मठ,दबंग तथा समर्पित कार्यकर्ता के रूप में लोग बर्षों से जानते हैं। वह कहते हैं कि मेहनत एवं ईमानदारी ही मेरी पूंजी है। क्षेत्र की जनता ने उन्हे रिकार्ड मतो से विजयी बनाया है । एक विशेष जगह घूमने वाली राजनीति को इन्होने मोड कर सही दिशा में लाने का प्रयास किया है एैसा लोगों का मानना है। प्रत्येक मंच पर यह कहना कि ैया यह सच है कि सैकडों करोड रूपया यहां आप लाये पर दिखता नहीं है? मतदाताओं को शायद देश की आजादी के बाद यह प्रथम बार एहसास हो रहा है कि सांसद है कोई? क्यांेकि पूर्व में जो ी सांसद निर्वाचित हुये वह या तो क्षेत्र से कटे रहे या फिर जिन्होने कार्य करने का प्रयास किया तो उनको यहां के चर्चित राजनेता रोढा बने? परन्तु अब इसके विपरीत कार्य से राजनीति की दिशा उस ओर मुडने लगी है जो राजनीति का उद्ेश्य माना जाता है एैसा जनता का कहना है? सांसद प्रहलाद पटैल इस समय अपने तरीके से लगातार मतदाताओं के ाजपा के पक्ष में रिकार्ड मतदान करने की लगातार अपील करने में लगे हुये है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने ी किया था पार्टी विरोधी कार्य-
जिले में इन दिनों एक प्रश्न जमकर उपजते सुना जा रहा है वह है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निस्कासन का। हाल ही में हुये निस्कासनों के संबध में लगातार प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। प्रावित नेताओं की माने तो वह कहते हैं कि पहले तो जिलाध्यक्ष नरेन्द्र व्यास तथा साथ ही पथरिया विधायक लखन पटैल पर ी कार्यवाही होनी चाहिये। प्राप्त जानकारी के अनुसार बर्ष 2009 में जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार ाजपा को सŸाा में वापिसी के लिये दौरे कर रहे थे। संगठन लगातार प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचा रहा था तो एैसे समय जड में मठा डालने का कार्य यानि पार्टी के विरोध में श्री व्यास कार्य कर रहे थे । ारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री पीएम मुजुमदार द्वारा नरेन्द्र व्यास,लखन पटैल,गंगाराम पटैल को भाजपा  की छबि जनता में धूमिल करने पार्टी संविधान की धारा 25 क,ख एवं ब का दोषी माना था।

महिला या उसके पति कौन करेगा कार्य-
उक्त निर्वाचन की प्रक्रिया के चलते जिले में समस्त नगरपालिका,परिषद,नगर पंचायतों में महिला प्रत्याशी तो वार्ड पार्षदों के लिये अधिकांश सीटों पर आरक्षण के चलते महिलायें मैदान में हैं। अगर एक दमोह सीट से चुनाव लड रही ाजपा प्रत्याशी श्रीमती मालती असाटी को छोड दिया जाये तो अधिकांश को उनके पति के नाम से पहचाना जाता है? जनता के बीच यहां वििन्न प्रकार के प्रश़ांे को सुना जा सकता है जिसमें से एक यह ी है कि जब अी जनता के मध्य वह या तो आ ही नहीं रही हैं और अगर आ ी रही हैं तो बहुत ही कम तो फिर कार्य कौन करेगा?

मालती-चमेली आमने सामने-
उक्त निर्वाचन की प्रक्रिया के चलते मध्यप्रदेश की कुछ प्रमुख सीटों इस समय चर्चाओं में बनी हुई हैं। जिनमें दमोह नगर पालिका ी सम्मिलित है जिसका प्रमुख कारण प्रदेश के कद्ावर मंत्रियों में से एक विŸा एवं जल संसाधन मंत्री जयंत कुमार मलैया का गृह नगर होना है। इस चर्चित सीट से ारतीय जनता पार्टी के संगठन ने श्रीमती मालती असाटी को तो कांग्रेस ने श्रीमती चमेली जैन को उतारा है। मालती असाटी लगग तीन दशकों से ारतीय जनता पार्टी की जमीनी कार्यकर्ता हैं तो वहीं चमेली जैन कृषि उपज मंडी की अध्यक्ष रह चुकी हैं। यहां उल्लेख कर देना आवश्क हो जाता है कि श्रीमती मालती असाटी को उनके नाम से तो श्रीमती चमेली जैन को उनके पति के नाम रतन चंद जैन के नाम से पहचाना जाता है? मुख्य मुकाबला दोनो के मध्य होना तय है। दोनो राजनैतिक दलों के नेताओं एवं प्रत्यासियों के अपने-अपने दावे तथा वादे हैं और मतदाता अपना निर्णय करने के लिये तैयार दिखलायी दे रहा है।

जातिगत समीकरण खेल बनाने बिगाडने तैयार-
उक्त सीट पर जहां ारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के प्रत्यासियों के मध्य मुकाबला होना तय है तो वहीं दूसरी ओर जातिगत समीकरणों के चलते खेल बनाने एवं बिगाडने की पूरी तैयारी दिखलायी दे रही है?जानकार बतलाते हैं कि इस बात की पूरी आशंका है कि एक वर्ग विशेष पूरी तरह से एक तरफा वोट करने के लिये प्रयासरत है? जिसके चलते नगर में जमकर चर्चाओं का बाजार गर्म है? हालांकि परिणामों के समय यह एकदम साफ हो जायेगा कि आशंका कितनी सच्चाई में परिवर्तित हुई पर अगर एैसा हुआ तो परिणाम अप्रत्याशित,चौंकाने वाले होने के साथ ही विष्य के लिये चिंता करने को विवश करने वाले होंगे? ज्ञात हो कि इस चर्चित सीट से ाजपा प्रत्यासी असाटी एवं कांग्रेस प्रत्यासी जैन समाज की है।

भाजपा  के नेता बने आंखों की किरकिरी-
उक्त निर्वाचन की प्रक्रिया के चलते कुछ नेता आंखों की किरकिरी बने हुये देखे जा सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व जिलाध्यक्ष द्वय पं.विद्यासागर पांडे,हेमंत छाबडा,पूर्व महामंत्री किशोर अग्रवाल,हाकमसींग के नाम शामिल बतलाये जाते हैं। इनके अनुसार हम लोगों ने गत विधानसा चुनाव के समय टिकिट की मांग की थी इसलिये हम लोगों को दरकिनार किया जा रहा है। हम लगातार पार्टी के वफादार सिपाही की तरह कार्य करते थे करते हैं और करते रहेंगे।

जीत-हार दो से तीन अंको में-
उक्त निर्वाचन में परिणामों के चौकाने वाले हो सकते हैं राजनीति के जानकार एवं नगर में होने वाली चर्चायें जीत हार का अंतर दो से तीन अंको में होने की आशंका को व्यक्त कर रहा है? हालांकि गत चुनावों के परिणामों पर नजर डालें तो कांग्रेस प्रत्यासी ने मात्र 135 मतों से जीत दर्ज करायी थी। तो वहीं इस के कुछ माह ही पूर्व हुये विधान सा निर्वाचन में मंत्री मलैया 131 मतों से जीते थे। चर्चा के दौरान जो परिणाम उरकर सामने आ रहे हैं उसके अनुसार अधिकांश वार्डों में दोनो ही दलों के प्रत्यासियों की हालत दयनीय बतलायी जाती है। वहीं दूसरी ओर बागी एवं र्निदलीय प्रत्यासी या तो खेल बिगाडेंगे या फिर अपनी जीत दर्ज करायेंगे?

कितने और कौन मैदान में-
नगरपालिका दमोह के अध्यक्ष 07 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। वहीं दूसरी ओर पार्षद पद हेतु 39 वार्डाे के रिक्त स्थानों को रने के लिये 144 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड मांक 24 में 01 अभ्यर्थी होने से निर्विरोध निर्वाचित हुआ। इसी प्रकार नगरपालिका पथरिया के अध्यक्ष पद के लिये 05 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है तो वहीं पार्षद पद हेतु 52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इसी प्रकार नगरपालिका हिण्डोरिया के अध्यक्ष पद के लिये 04 उम्मीदवार तो 39 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। प्र्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 04 एवं वार्ड 13 में निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

यहां ईव्हीएम में हुआ कैद-
गत 28 नबम्बर को हुये मतदान में हटा नगर पालिका एवं तेंदूखेडा नगर पंचायत के लिये हुये मतदान में मतदाताओं ने प्रत्यासियों के ाग्य को ईव्हीएम मशीन में कैद कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हटा में अध्यक्ष पद के 03 एवं 38 पार्षद प्रत्यासियों तथा तेंदूखेडा में अध्यक्ष पद के 04 तथा पार्षद पद के लिये 41 प्रत्यासियों की किस्मत को ईव्हीएम मशीन में मतदाताओं ने कैद कर दिया है। यहां वार्ड क्रमांक 07 का प्रत्यासी निर्विरोध जीत चुका है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हटा के 15 वार्डाे के 22 हजार 296 मतदाताओं में से 71.38 तथा तेंदूखेडा मंे 15 वार्डों के 09 हजार 333 में से 81.79 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

रिपोर्ट :-डा.एल.एन.वैष्णव

 

Related Articles

इंदौर में बसों हुई हाईजैक, हथियारबंद बदमाश शहर में घुमाते रहे बस, जानिए पूरा मामला

इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में बसों को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के पास हथियार भी थे जिनके...

पूर्व MLA के बेटे भाजपा नेता ने ज्वाइन की कांग्रेस, BJP पर लगाया यह आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में भाजपा को झटका लगा है। अशोकनगर जिले के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव...

वीडियो: गुजरात की तबलीगी जमात के चार लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत, 3 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी

जानकारी के अनुसार गुजरात के पालनपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोगों में से 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है।...

अदाणी मामले पर प्रदर्शन कर रहा विपक्ष,संसद परिसर में धरने पर बैठे राहुल-सोनिया

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलने की कगार पर है। एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी...

शिंदे सरकार को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘दखलअंदाजी’ बताकर खारिज किया फैसला

मुंबई :सहकारी बैंक में भर्ती पर शिंदे सरकार को कड़ी फटकार लगी है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...

सीएम शिंदे को लिखा पत्र, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कहा – अंधविश्वास फैलाने वाले व्यक्ति का राज्य में कोई स्थान नहीं

बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का महाराष्ट्र में दो दिवसीय कथा वाचन कार्यक्रम आयोजित होना है, लेकिन इसके पहले ही उनके...

IND vs SL Live Streaming: भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 आज

IND vs SL Live Streaming भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।...

पिनाराई विजयन सरकार पर फूटा त्रिशूर कैथोलिक चर्च का गुस्सा, कहा- “नए केरल का सपना सिर्फ सपना रह जाएगा”

केरल के कैथोलिक चर्च त्रिशूर सूबा ने केरल सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि उनके फैसले जनता के लिए सिर्फ मुश्कीलें खड़ी...

अभद्र टिप्पणी पर सिद्धारमैया की सफाई, कहा- ‘मेरा इरादा CM बोम्मई का अपमान करना नहीं था’

Karnataka News कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि सीएम मुझे तगारू (भेड़) और हुली (बाघ की तरह) कहते हैं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Stay Connected

5,577FansLike
13,774,980FollowersFollow
136,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

इंदौर में बसों हुई हाईजैक, हथियारबंद बदमाश शहर में घुमाते रहे बस, जानिए पूरा मामला

इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में बसों को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के पास हथियार भी थे जिनके...

पूर्व MLA के बेटे भाजपा नेता ने ज्वाइन की कांग्रेस, BJP पर लगाया यह आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में भाजपा को झटका लगा है। अशोकनगर जिले के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव...

वीडियो: गुजरात की तबलीगी जमात के चार लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत, 3 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी

जानकारी के अनुसार गुजरात के पालनपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोगों में से 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है।...

अदाणी मामले पर प्रदर्शन कर रहा विपक्ष,संसद परिसर में धरने पर बैठे राहुल-सोनिया

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलने की कगार पर है। एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी...

शिंदे सरकार को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘दखलअंदाजी’ बताकर खारिज किया फैसला

मुंबई :सहकारी बैंक में भर्ती पर शिंदे सरकार को कड़ी फटकार लगी है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...