लखनऊ – उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से बचाने के लिए भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग ने एक वेब पोर्टल शुरू किया है। ई-कामर्स, बहुआयामी मार्केटिंग, उत्पादों का सीधे विक्रय, मल्टी मीडिया में विज्ञापन के माध्यम से भ्रामक, लुभावने तथा अनुचित व्यापार प्रथाओं में हो रही वृद्धि को देखते हुए इस पोर्टल पर उपभोक्ता सीधे उत्पादों से संबंधित अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
राज्य स्तर पर नियंत्रक, विधिक माप विज्ञापन नोडल अधिकारी नामित
इसके लिए केन्द्रीय स्तर पर अशोक जैन निदेशक (पब्लिसिटी) उपभोक्ता मामले विभाग, नई दिल्ली को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। भारत सरकार के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने भी नियंत्रक, विधिक माप विज्ञान विभाग, लखनऊ को नोडल अधिकारी नामित किया है, जिनका टेलीफोन नं. 0522-2628063 है।
:- शाश्वत तिवारी