चंडीगढ़ – कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों की लड़ाई लड़ने खातिर मंगलवार को पंजाब के लिए ट्रेन पकड़ी। उन्होंने कहा कि वह पंजाब में किसानों की स्थिति देखने और समझने जा रहे हैं। राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कहा, ‘मैं पंजाब में किसानो की स्थिति से रू-ब-रू होने जा रहा हूं। वहां जाकर मैं जमीनी हकीकत को देखना चाहता हूं।’
राहुल ने कहा कि सरकार किसानों से जमीन छीनना चाहती है, जो कि ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हमलोग किसानों की लड़ाई लड़ेंगे। राहुल ट्रेन से हरियाणा के अंबाला पहुंचेंगे। यहां से वह सड़क के रास्ते फिर गोविंदगढ़ जाएंगे। गोविंदगढ़ अनाज मंडी जाकर वह किसानों की समस्या को समझेंगे। वह किसानों के परिवारों के साथ खन्ना में रात भी गुजार सकते हैं।
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुड़ी ने कहा कि कांग्रेस लैंड बिल पर राजनीति खेल रही है। बीजेपी के इस आरोप पर राहुल गांधी ने कहा कि जमीन राजनीतिक मुद्दा है लेकिन बीजेपी इसे विकास का मुद्दा कह रही है।