इंटेक्स ने क्लाउड सीरीज में एक नया बजट स्मार्टफोन, क्लाउड पॉवर प्लस 8,599 रुपये की कीमत के साथ लांच किया है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन एक्सक्लूसिवली स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इंटेक्स क्लाउड पॉवर प्लस के साथ 599 रुपये की कीमत का फ्लिप कवर मुफ्त मिल रहा है।
इंटेक्स एक्वा पॉवर और इंटेक्स एक्वा पॉवर प्लस की ही तरह क्लाउड पॉवर प्लस का हाइलाइट फीचर इसकी 4000 एमएएच बड़ी बैटरी है, जो 17 घंटे का टॉकटाइम और 1176 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। इंटेक्स क्लाउड प्लस अपनी विशालकाय बैटरी के साथ अन्य एंड्रायड स्मार्टफोन्स के साथ प्रतिस्पर्धा करता है। इनमें लेनोवो पी780, लेनोवो ए5000, लावा आइरिस फ्युल60 और जोलो क्यू3000 शामिल हैं।
क्लाउड पॉवर प्लस में 2जीबी रैम का, इस कीमत में उपलब्ध होना, इस स्मार्टफोन की एक अन्य खासियत है। डुअल सिम पर आधारित यह स्मार्टफोन एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर कमाल का चलता है। इस डिवाइस में 5 इंच एचडी (720गुणा1280पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, जो पिक्सल डेंसिटी 294 पीपीआई देता है। घरेलू उत्पादक कंपनी ने यह दावा किया है कि हैंडसेट की स्क्रीन फुल लेमिनेशन टेक्नोलॉजी से निर्मित है।
इस स्मार्टफोन में 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक (एमटी6582एम) प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और माली टी760-एमपी2 जीपीयू के साथ उपलब्ध है। क्लाउड पॉवर प्लस स्मार्टफोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड-फोकस फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। रियर कैमरा में पैनोरमा, फेस ब्यूटी, कन्टिन्यूअस शॉट्स, वॉयस कैप्चर, एचडीआर, स्माइल शॉट, फेस डिटेक्शन, कैप्चर बाय वॉल्यूम अप एंड डाउन की ऑप्शन्स हैं।
3जी से अलग इंटेक्स क्लाउड पॉवर प्लस में जीपीआरएस/ईडीजीई, वाई-फाई 802.11 बी/ जी/एन, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी विकल्प उपलब्ध है। इसका माप 147गुणा72गुणा8.6 मिमी, वजन 156 ग्राम है और यह ब्लैक सिलवर, शैम्पेन, ब्लैक शैम्पेन और व्हाइट शैम्पेन कलर्स में लिस्टेड है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं।