नई दिल्ली – एक ओर बीजेपी जहां संसद के अंदर और बाहर तमाम विवादों से जूझ रही है। वहीं खुद पार्टी के नेता और मंत्री अपने अजीबोगरीब बयानों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा बयान केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने शुक्रवार को दिया है।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि देश में पिछले साल हुई 1400 किसानों की मौत के पीछे प्रेम-प्रसंग और नपुंसकता जैसे कारण रहे हैं। राज्य सभा में एक प्रश्न (पिछले साल किसानों की मौत के पीछे क्या कारण रहे) के लिखित जवाब में उन्होंने कहा, ‘नैशनल क्राइम रेकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक किसानों की खुदकुशी के पीछे पारिवारिक कारण, बीमारी, नशा, दहेज, प्रेम-प्रसंग और नपुंसकता जैसे कारण हैं।’
हालांकि मंत्री ने कर्ज को भी एक कारण मानने से इंकार नहीं किया।
मंत्री के इस बयान ने विरोधी पार्टियों को बीजेपी को घेरने का एक और हथियार दे दिया है। जेडीयू सांसद केसी त्यागी ने कहा कि वे मंत्री के खिलाफ नोटिस फाइल करेंगे।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि बीजेपी के अलावा और किसी भी पार्टी की किसानों को लेकर इतनी खराब मानसिकता है।’