प्रतापगढ़ – प्रतापगढ़ में बुधवार को ट्यूशन जाते समय लापता हुई स्कूली छात्रा का आज भी कोई सुराग नहीं लगा ,लडकी के परिजनों ने बालिका के अपहरण का आरोप लगाते हुए स्कुल के एक शिक्षक पर शंका जाहिर की है ,घटना के बाद से ही उक्त शिक्षक लापता है और स्कुल प्रबंधन भी उसके विषय में कोई जानकारी नहीं दे रहा है ,घटना को लेकर बालिका के परिजनो और राष्ट्रवादी संगठनो के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया ,नारेबाजी करते हुए पोस्टर जलाये गए और स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की ।
दरअसल शहर के शालोम स्कुल में पढने वाली दसवीं की छात्रा दो सितम्बर की दोपहर को अपने घर से ट्यूशन के लिए निकली थी लेकिन शाम तक घर नहीं पहुँची तो परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा ,स्कुल भी जाकर परिचीतो ने पता लगाया तो मालुम हुआ की स्कुल का एक शिक्षक पंकज डेविडसन भी वहां से गायब है और उसका मोबाईल भी बंद है परिजनों के मुताबिक़ यह शिक्षक छात्रा को पहले भी परेशान करता रहता था और धर्म परीवर्तन के दवाब डालता था।
लडकी का जब कोई पता नहीं लगा तो परिजनों की और से कोतवाली थाणे में युवती के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवा दी गयी जिसमे उक्त शिक्षक के ऊपर मामले में लिप्त होने की आशंका जाहिर की गयी ,दो दिन बीत जाने के बाद भी जब बालिका का कोई सुराग नहीं लगा तो आज राष्ट्रवादी संगठनों के कई कार्यकर्ता शालोम स्कुल के बाहर पहुंच गए और स्कुल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा यहाँ पर लोगो ने स्कुल की मान्यता रद्द करने की मांग करते हुए मिशनरी स्कूलों पर धर्म परिवर्तन में लिप्त होने का आरोप लगाया साथ ही चेतावनी दी की यदी चौबीस घंटे के भीतर छात्रा की सकुशल वापसी नहीं हुई तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
रिपोर्ट :- प्रमोद जैन