अक्टूबर के शुरू होने के साथ ही देश में त्योहारी सीजन के आना माना जाता है और इसी समय से ही करीब-करीब सभी कंपनियां अपने नए मॉडल्स के साथ ही स्पेशल और लिमिटेड एडिशन को भी ऑटो मार्केट में लाने की तैयारियां शुरू कर देती है।
मारुति सुजुकी ने इस मौके पर ग्राहकों में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए अपनी प्रिमियम हैचबैक स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन स्विफ्ट ग्लोरी (Maruti Swift Glory) लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.28 लाख रुपए रखी गई है। यह ग्लोरी एडिशन केवल स्विफ्ट के वीडीआई (VDi) और वीएक्सआई (VXi) वेरिएंट में ही उपलब्ध है।
इसके वीडीआई वेरिएंट की कीमत 6.19 लाख रूपए है।इसकी कीमत 5.28 लाख रुपए रखी गई है। यह ग्लोरी एडिशन केवल स्विफ्ट के वीडीआई (VDi) और वीएक्सआई (VXi) वेरिएंट में ही उपलब्ध है। इसके वीडीआई वेरिएंट की कीमत 6.19 लाख रूपए है।
मारुति की इस नई कार के एक्सटीरियर पर नजर डाले तो इस नए एडिशन में जमकर ग्राफिक्स का इस्तेमाल हुआ है और इसे एक रेसिंग कार जैसा लुक दिया गया है। इसके अलावा, रेड-व्हाइट चमकीली रेसिंग स्ट्रीप्स, नया रियर स्पोइलर, ब्लैक सी-पिलर और रेड कलर स्कीम में रूफ, साइड स्कर्ट व विंग मिरर दिए गए हैं।
अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ म्यूजिक सिस्टम, रिवर्स पार्किंग असिस्ट के साथ रियर पार्किंग कैमरा और सीट अपोस्ट्ररी, स्टेरिंग व्हील, गियर कवर व फ्लोर मेट पर रेड-ब्लैक कॉम्बीनेशन डुअल टोन कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है। वीडीआई ग्लोरी वेरिएंट में ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस-ईबीडी फीचर्स भी जोड़े गए हैं लेकिन इसके किसी वेरिएंट में भी अलॉय व्हील तथा एयरबैग की पेशकश नहीं की गई है।
पावर स्पेसिफिकेशन पर गौर करें तो स्विफ्ट ग्लोरी में 1.2-लीटर-के-सीरीज पेट्रोल के साथ 1.3-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन लगा हे जिसमें 5 स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं। कंपनी की माने तो इसका पेट्रोल मॉडल 20.4 किमी प्रति लीटर और इसका डीजल 25.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।