खंडवा-वन मंडल में पदस्थ एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ उसी के विभाग के हेड क्लर्क ने छेड़छाड़ की। जॉबदर पर 15 साल से काम कर रही महिला ऑपरेटर को वेतन के नाम पर पिछले कई माह से प्रताडि़त किया जा रहा था।
सोमवार को जब महिला ऑपरेटर अपने कक्ष में शासकीय कार्य कर रही थी तभी हेड क्लर्क ने छेड़छाड़ करते हुए अपशब्द कहे। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे वनमंडल उत्पादन कार्यालय की है।
यहां पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर ने बताया जब वे शासकीय कार्य कर रही थी तभी कार्यालय के प्रमुख लिपिक ओमप्रकाश चवरे आए और अपशब्द कहते हुए हाथ पकड़ लिया। घटना से क्षुब्ध महिला ऑपरेटर ने उन्हें सीसीएफ के पास चलने को कहा तो झूमाझटकी करते हुए वहां से भाग निकले।
महिला ऑपरेटर ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
नेतागिरी करते थाने भी पहुंचे
हेड क्लर्क को जब जानकारी मिली कि महिला ऑपरेटर थाने पहुंची है तो वे भी कर्मचारी संगठन से जुड़े नेताओं को लेकर थाने पहुंच गए। यहां उन्होंने पुलिस को बताया कि महिला ऑपरेटर ने मेरे साथ अभद्रता की है।