Chevrolet की नई एसयूवी TrailBlazer लॉन्च के लिए तैयार है। इस गाड़ी को 21 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। पिछले हफ्ते ही कंपनी ने इस कार की जानकारी अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दी थी। लेकिन अब कंपनी ने इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
Trailblazer को कंपनी की पिक-अप ट्रक Colorado के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। Trailblazer की एक झलक हमें दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2012 के दौरान देखने को भी मिली थी। लेकिन कंपनी को इसे भारत में लॉन्च करने का फैसला लेने में तीन साल से ज्यादा का समय लग गया।
Trailblazer में 2.8-लीटर, 4 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 197 बीएचपी और 500Nm की ताकत देता है। इस प्रीमियम SUV में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स लगाया गया है। गाड़ी AWD (All Wheel Drive) और RWD (Rear Wheel Drive) दोनों ही ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
डायमेंशन:
लंबाई: 4,878mm
चौड़ाई: 1,902mm
ऊंचाई: 1,834mm
व्हीलबेस: 2,870mm
स्पेसिफिकेशन:
इंजन: 2.8-लीटर Duramax
पावर: 197 बीएचपी
टॉर्क: 500Nm
ट्रांसमिशन: 6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमेटिक
सेफ्टी फीचर:
इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC)
इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS)
डबल SRS एयरबैग
अनुमानित कीमत: 18.5 लाख रुपये से लेकर 21 लाख रुपये के बीच