नई दिल्ली – असम के राज्यपाल पीबी आचार्य ने शनिवार को कहा कि ‘हिन्दुस्तान हिन्दुओं के लिए है’। उन्होंने कहा कि नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन्स (एनआरसी) में किसी भी बंग्लादेशी का नाम इसमें नहीं होना चाहिए।
आचार्य ने यह बातें गुवाहाटी में एक पुस्तक के विमोचन के दौरान कही। इसी दौरान पाकिस्तान और बंग्लादेश से आए शरणार्थियों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान सिर्फ हिंदुओं का है और यहां किसी और को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आचार्य ने कहा कि बंग्लादेश से आए हुए हिंदुओं से कोई डर नहीं है, यही नहीं विभिन्न देशों के हिन्दू भी भारत में शरण ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान, हिन्दुओं का है और यहां दुनिया से आकर कोई भी हिन्दु बस सकता है उससे कोई दिक्कत नहीं है। वो बाहरी नहीं हो सकते।
आचार्य ने कहा कहा कि इस पर किस तरह से ध्यान दिया जाए यह एक बड़ा प्रश्न है और हमें इस पर सोचना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम एक भी बंग्लादेशी को एनआरसी लिस्ट में नहीं आने देंगे।
आचार्य ने असम और पूर्वोत्तर भारत पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ये क्षेत्र ‘डेंजर जोन’ है।