नीमच : पेटलावद हादसे के बाद से ही शासन ने विस्फोटक पदार्थ रखने वालो के खिलाफ धरपकड़ शुरू कर दी थी जिसका असर पुरे प्रदेश में देखने को मिला फिर चाहे वो पठाखे हो या कूप निर्माण में चट्टानों को तोड़ने के लिए उपयोग में आने वाली जिलेटिन की छड़ें । इसी तारतम्य में जावेद पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमे राजस्थान से भरी मात्रा में परिवहन कर लायी जा रही जिलेटिन की छड़ें व फ्यूज जब्त करने में जावद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।
नीमच जिले की जावद तहसील के थाना प्रभारी टीसी पंवार ने जानकारी देते हुवे बताया की आरिफ पिता इशाक व जगदीश पिता सत्यनारायण निवासी भादसोड़ा जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान दोनों अपनी मारुती व्हेन जिसका नंबर RJ 27 UV 2043 में राजस्थान से अवैध तरीके से भारी मात्रा में विस्फोटक जिसमे 1479 जिलेटिन छड़ें व इ डी 1600 लेकर जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा थाना प्रभारी टीसी पंवार ने बताया की शायद ये लोग इस विस्फोटक को नीमच व मन्दसौर जिले में सप्लाय करने के लिए लाये थे अभी इनसे पूछताछ जरी है । रिपोर्ट – प्रमोद जैन
Neemuch Hindi News, Latest Neemuch News in Hindi ,Madhya Pradesh