नई दिल्ली- देश का सबसे चर्चित निर्भया काण्ड जिसने सारे देश को हिलाकर रख दिया था ! निर्भया काण्ड 16 दिसंबर 2012 में हुआ था जिसमे आरोपियों को सजा भी सुना दी गई है लेकिन इन आरोपियों में एक नाबालिग भी है ! जिसकी रिहाई 15 – 16 दिसंबर 2016 को हो सकती है ! लेकिन वहीँ मामले की संदिघ्ता को देखते हुए कयाश लगाये जा रहे हैं कि हाई कोर्ट जुवेनाइल एक्ट 6 के तहत नाबालिग आरोपी को दो साल और हिरासत में नज़रबंद रक सकती है ! इस मामले में कोर्ट का फैसला सोमवार को आने की उम्मीद है !
जुवेनाइल एक्ट की धारा 6 में रेप के नाबालिग आरोपी को दो साल की नज़रबंदी करने का प्रावधान है ! वहीँ दूसरी तरफ सामाजिक संगठन और पीड़िता के परिवारजन नाबालिग आरोपी की रिहाई का विरोध कर रहे हैं !
वहीँ निर्भया के माता-पिता उनकी बेटी के गुनहगार नाबालिग को रिहा न करने की गुहार लगाई है ! वहीँ निर्भया की माता को उम्मीद है कि अगर हाई कोर्ट ने इस मामले पर विचार करने का फैसला लिया है तो फैसला उनके हक़ में ही आएगा और नाबालिग आरोपी को नहीं छोड़ा जा सकता है !