वाशिंगटन – अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप अर्दोगन से इराक में तैनात तुर्की की सेना को हटाने को कहा है। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि ओबामा ने अर्दोगन से फोन पर बात कर उत्तरी इराक से सेना वापस बुलाने को कहा, जिससे कि दोनों देशों के बीच तनाव कम किया जा सके।
दोनों नेताओं ने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ युद्ध के साथ-साथ वहां उदारवादी विपक्ष का समर्थन करने के प्रयासों के बारे में भी बातचीत की।
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साथ ही कहाकि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद अपने देश के नागरिकों का समर्थन खो चुके है और वहां खून खराबा रोकने के लिए उन्हें सत्ता छोड़ेना होगा। व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में ओबामा ने कहा, मुझे लगता है सीरिया में ङ्क्षहसा और खून खराबा रोकने के लिए असद देश छोड़ रहे हैं और वहां शांति कायम करने में लगे सभी को गैर-सांप्रदायिक रास्ते आगे बढऩा होगा।