मुंबई में पिछले महीने गजल उस्ताद गुलाम अली की मुख्य भूमिका वाली हिंदी फिल्म ‘घर वापसी’ का संगीत लांच रद्द हो गया था। फिल्म के निर्देशक शोएब इलियासी का कहना है कि अब इसका संगीत गजल उस्ताद की मौजूदगी में पांच मार्च को रिलीज होगा।
गजल उस्ताद गुलाम अली (75) की यह बतौर अभिनेता पहली फिल्म है। उन्होंने फिल्म में एक देशभक्ति गीत भी गाया है। फिल्म के निर्देशक शोएब ने बताया, “शिवसेना की धमकी की वजह से हम अब पांच मार्च को ‘घर वापसी’ का संगीत जारी कर रहे हैं और इस मौके पर गुलाम अली साहब भी मौजूद रहेंगे।
फिल्म का संगीत लांच 29 जनवरी को मुंबई में होना था, लेकिन शिवसेना की धमकी के चलते इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था। पिछले साल भी मुंबई व पुणे में शिवसेना की धमकी की वजह से गुलाम अली की लाइव संगीत प्रस्तुतियों को रद्द कर दिया गया था।
गजल उस्ताद ने उस वक्त बहुत गुस्सा व निराशा जाहिर की थी। लेकिन वह हमेशा से कहते आए हैं कि संगीत की कोई सरहद नहीं होती और इन सब बेवजह के विवादों व हंगामों के बाद भी भारतीय संगीत प्रेमियों के प्रति उनका प्रेम बरकरार है।