नई दिल्ली– आतंकी डेविड हेडली से लगातार पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं लेकिन वहीँ पाकिस्तानी मीडिया आतंकी डेविड हेडली को अपना नागरिक नहीं मानता है ! वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में हेडली की गवाही को पाकिस्तानी मीडिया ने न के बराबर जगह दी ! साथ ही हेडली को ‘अमेरिकन’ कैदी बताया है !
जीहां आतंकी डेविड हेडली को पाकिस्तान के जाने-माने अखबार ‘डॉन’ और ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने अमेरिकन बताया और उसके बयानों को सीधे नहीं छापा ! हेडली को लेकर जो खबरें छपी उनमें वकील उज्ज्वल निकम के बयान के हवाले से प्रकाशित किया !
गौरतलब है कि डेविड हेडली ने गवाही के पहले दिन यह कबूल किया था कि 26/11 हमले से पहले वह 8 बार भारत आ चुका था ! पाकिस्तानी अखबार डॉन ने इस खबर को 16वें पन्ने पर जगह दी ! हालांकि दूसरे दिन हेडली ने जब यह बताया कि कैसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों ने लश्कर, जैश और हिजबुल जैसे आतंकी संगठनों को नैतिक, आर्थिक और सैन्य मदद दी, तब अखबार से ये खबरें गायब रहीं !
[इंटरनेट डेस्क]