नई दिल्ली- कांग्रेस नेता शंकरसिंह वाघेला ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शनिवार को होने वाले गुजरात दौरे को इसलिए रद्द कर दिया गया क्योंकि एसपीजी और पुलिस ने सुरक्षा पहलुओं के बारे में एक नकारात्मक राय दी ! वाघेला ने आरोप लगाया कि ऐसा बीजेपी के इशारे पर किया गया !
वाघेला ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आज होने वाले गुजरात दौरे को इसलिए रद्द कर दिया गया क्योंकि एसपीजी और पुलिस ने सुरक्षा पहलुओं के बारे में एक ‘‘नकारात्मक’’ राय दी। वाघेला ने आरोप लगाया कि ऐसा भाजपा के इशारे पर किया गया। मनमोहन सिंह को वाघेला के आमंत्रण पर गांधीनगर और अहमदाबाद में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था। वाघेला कई शैक्षिक संस्थान चलाते हैं। वाघेला ने आरोप लगाया कि एसपीजी और गुजरात पुलिस ने ‘‘जानबूझकर सुरक्षा पहलुओं को लेकर नकारात्मक राय दी।’’
विधानसभा में विपक्ष के नेता वाघेला ने कहा कि शुक्रवार को कहा कि भाजपा यह बर्दाश्त नहीं कर सकती कि डॉ. सिंह जैसा कोई प्रबुद्ध व्यक्ति ऐसे में सुर्खियां हासिल करे जब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी एक कार्यक्रम के लिए गांधीनगर में हैं। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे शाम में सूचित किया गया कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री शनिवार को नहीं आ रहे हैं क्योंकि एसपीजी अैर राज्य पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया। ऐसा भाजपा के इशारे पर किया गया है क्योंकि उनके अध्यक्ष भी शनिवार को एक कार्यक्रम के लिए आ रहे हैं। ऐसा एक षड्यंत्र के तहत किया गया और एसपीजी भाजपा के हाथ में एक उपकरण बन गयी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज गोधरा ट्रेन अग्निकांड की बरसी है और अमित शाह लोगों को यह याद दिलाने के लिए आ रहे हैं कि 2002 में क्या हुआ था। यह निश्चित है कि भाजपा यह बर्दाश्त नहीं कर सकती कि डॉ. सिंह जैसा कोई प्रबुद्ध व्यक्ति तब सुर्खियों में आये जब भाजपा अध्यक्ष यहां पर हैं।’’