25.1 C
Indore
Friday, November 22, 2024

शिक्षा व रोटी से पहले मिले स्वच्छ पेयजल का अधिकार

mineral water on indiaहमारे देश की विभिन्न राजनैतिक दलों की सरकारें आम लोगों के अधिकारों के लिए लडऩे का दावा करती सुनाई देती हैं। और समय-समय पर ऐसी लोकलुभावनी योजनाओं का श्रेय लेने में भी राजनेताओं में होड़ मची नज़र आती है। कभी जनता को सूचना के अधिकार मिलने की खबर सुनाई देती है तो कभी शिक्षा के अधिकार दिए जाने का वादा किया जाता है। कभी खाद्य सुरक्षा का ढिंढोरा पीटा जाता है तो कभी मनरेगा जैसी योजनाओं को लागू कर बेरोज़गार लोगों को सीमित रोज़गार उपलब्ध कराने की गारंटी ली जाती है।

परंतु प्रत्येक देशवासी के जीवन के लिए सबसे अधिक उपयोगी व आवश्यक समझे जाने वाले स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु लगता है किसी भी सरकार के पास कोई योजना नहीं है? बजाए इसके विभिन्न सरकारों द्वारा हमारे देश के विभिन्न जल स्त्रोतों का उपयोग कर एक रुपये की जगह बीस रुपये कमाने वाले जल संबंधी विभिन्न छोटे-बड़े उद्योगों को सरकार द्वारा संरक्षण प्रदान कर इसी स्वच्छ जल पर कारपोरेट घरानों तथा अन्य व्यवसायियों द्वारा वर्चस्व बनाए रखने में उनका सहयोग अवश्य किया जा रहा है। कितने आश्चर्य की बात है कि आज यदि किसी कस्बे,गांव,शहर,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्क, बाज़ार, मॉल आदि सार्वजनिक स्थलों पर यदि कोई आम व्यक्ति प्यासा है तो सरकार की ओर से उसे स्वच्छ जल उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था होना तो मुश्किल है और कहीं-कहीं तो यह असंभव भी है। परंतु ठीक इसके विपरीत आपको शीतल पेय अथवा पानी की बोतलें उपरोक्त सभी स्थानों पर बिकती हुई ज़रूर नज़र आ जाएंगी।

सवाल यह है कि भारत जैसे देश में जहां आम आदमी अभी भी गरीबी और बेरोज़गारी जैसी समस्या से जूझ रहा है मज़दूर,छात्र तथा बेरोज़गार नवयुवक जो अपनी रोज़ी-रोटी कमा पाने में भी पूरी तरह समर्थ नहीं है ऐसा कोई भी व्यक्ति भला पंद्रह-बीस रुपये खर्च कर अपनी प्यास बुझाने हेतु पानी की बंद बोतल कैसे $खरीद सकता है? क्या हमारे देश की वह सरकारं जो जनता के दु:ख-सुख बांटने के ढिंढोरे पीटते नज़र आती हैं और जनता का हज़ारों करोड़ रुपया केवल उन इश्तिहारों पर खर्च कर देती हैं जिनके माध्यम से वे स्वयं को महान जनहितैषी बताना चाहती हैं क्या यह उन्हीं सरकारों का प्रथम दायित्व नहीं है कि पूरे देश में ऐसी योजना लागू करें जिससे जन-जन को कम से कम स्वच्छ पानी तो जब और जहां चाहें उपलब्ध हो सके और प्रत्येक नागरिक अपनी प्यास नि:शुल्क बुझा सके?

हमारे देश की सरकारों द्वारा जितना ध्यान कोका कोला तथा पेप्सी जैसी अन्य कई बड़ी कंपनियों को देश में उनका साम्राज्य स्थापित कराने में उनके सहयोगी के रूप में दिया जाता है यदि उतना ही ध्यान आम जनता को नि:शुल्क पेयजल मुहैया कराने में दिया जाए तो निश्चित रूप से देश के लोगों को स्वच्छ पेयजल की समस्या से निजात मिल सकती है। परंतु नि:शुल्क पेयजल मुहैया कराना तो दूर अब देश में कई जगहों पर पीने के पानी के एटीएम स्थापित होते दिखाई दे रहे हैं। यानी सरकारों द्वारा भी पीने का पानी बेचने का काम किया जा रहा है।

आश्चर्य की बात है कि प्रकृति या ईश्वर ने तो प्राणियों को अपनी ओर से ऑक्सीजन,जल व रोशनी जैसी जीने हेतु बुनियादी सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध कराई हैं परंतु इन्सानों ने पानी को अपने व्यापार का साधन बना लिया है। और अब बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा ऑक्सीजन के साथ भी ऐसा ही खिलवाड़ किए जाने की योजनाएं बनाए जाने के समाचार हैं। यही सरकारें जो जनता को स्वच्छ पेयजल राष्ट्रव्यापी स्तर पर उपलब्ध नहीं करा पा रही उन्हीं सरकारों के रहनुमा कभी सतलुज के पानी के लिए जंग करते दिखाई देते हैं तो कभी अपने राजनैतिक हितों को साधने के लिए कावेरी जल विवाद जैसे मुद्दों को उछालते नज़र आते हैं।

कभी दिल्ली को पानी बंद करने की धमकी दी जाती है तो कभी विभिन्न बांध बनाकर जल के पारंपरिक प्रवाह को रोकने की कोशिशें की जाती हैं। परंतु इन सब राजनैतिक शोर-शराबों के बावजूद देश के प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्रता के लगभग 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक पीने का पानी मयस्सर नहीं हो सका। यहां यह बात भी काबिल-ए-गौर है कि देश में कई राज्य ऐसे भी हैं जहां या तो कई-कई किलोमीटर दूर जाकर लोगों को जल की प्राप्ति होती है। या फिर वे ऐसे गंदे तालाबों का पानी इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हैं जिनमें जानवर भी तैरते,नहाते व अपनी प्यास बुझाते हैं और आम लोग शौच के लिए भी इन्हीं तालाबों का इस्तेमाल करते हैं। गोया $गरीब व असहाय ऐसे लोग जो पहले से ही आर्थिक तंगी से बुरी तरह जूझ रहे होते हैं वे केवल स्वच्छ पानी उपलब्ध न होने की वजह से वे स्वयं तथा उनका परिवार भंयकर बीमारियों के शिकार हो जाते हैं।

हालांकि देश के कुछ प्रमुख महानगरों के रेलवे स्टेशन तथा हवाई अड्डों पर अब धीरे-धीरे स्वच्छ पीने का पानी जनता को उपलब्ध कराए जाने की कोशिशें शुरु की जा रही हैं। परंतु इन स्थानों से आम देशवासियों की रहगुज़र नहीं होती। आम लोग गांव,कस्बों,बाज़ारों तथा अस्पताल व कोर्ट-कचहरी जैसे दूसरे कई साधारण सार्वजनिक स्थलों से वास्ता रखते हैं। लिहाज़ा प्रत्येक सार्वजनिक स्थल पर शुद्ध पेयजल का कोई न कोई स्त्रोत होना बेहद ज़रूरी है। और सरकारों को जल के नाम पर व्यवसाय करने,हमारे ही देश के पानी को मात्र बोतलों में बंद कर उन्हें शुद्ध जल के नाम पर बीस गुणा कीमत पर बेचने जैसे व्यवसाय को तत्काल बंद कर देना चाहिए। पिछले दिनों इसी आशय का एक समाचार सेनफंऱासिस्को से प्राप्त हुआ।

यहां सरकार ने बोतल बंद पानी की बाज़ारों में बिक्री पर रोक लगा दी है। इस प्रकार सेनफ्रांसिस्को दुनिया का पहला ऐसा शहर बन गया है जहां बोतल बंद पानी का व्यवसाय नहीं किया जा सकेगा। वहां की सरकार में इस विषय पर 9 महीने तक लगातार बहस चली और आखिरकार वहां के योग्य नेताओं ने जनहित को सर्वोपरि रखते हुए यह स्वीकार किया कि जो पानी प्रकृति द्वारा प्रदत जीवन हेतु अति आवश्यक है उस पानी का बाज़ारीकरण तथा इसका व्यवसाय कतई नहीं किया जाना चाहिए। सरकार ने बंद बोतल पानी की बिक्री रोकने के साथ ही ऐसी व्यवस्था की है कि अब जगह-जगह ऐसे प्वांईंट बनाए जाएंगे जहां 24 घंटे स्वच्छ पेयजल उपलब्ध रहेगा और कोई भी व्यक्ति अपनी बोतल या गिलास में अथवा पानी के किसी भी कंटेनर में वहां से मुफ्त पानी हासिल कर सकेगा।

अब ज़रा अपने ही देश के उस गौरवशाली अतीत की ओर झांक कर देखिए जब हमारे पूर्वजों ने स्वच्छ जल की उपलब्धता को ही सबसे ज़रूरी समझकर लगभग पूरे देश में जगह-जगह तालाब खुदवाए, कुंए खुदवाए तथा पीने के सा$फ पानी के प्याऊ लगाए जाने की योजनाएं बनाईं। परंतु आज उन्हीं तालाबों पर कहीं सरकारों का तो कहीं बाहुबलियों का कब्ज़ा हो चुका है। कुंओं का जलस्तर कहीं नीचे चला गया है तो कहीं कुंओं को पाटकर उन पर इमारत खड़ी कर ली गई है तो कहीं इन्हीं कुंओं का कूड़ेखाने के रूप में इस्तेमाल कर प्राकृतिक जल स्त्रोत को बंद कर दिया गया है।

पूरे विश्व में हमारे पूर्वजों जैसी जनहितकारी सोच शायद ही कहीं सुनने को मिले जहां भूखे को रोटी और प्यासे को पानी देने की गौरवशाली परंपरा रही हो। परंतु बड़े अफसोस की बात है कि आज विभिन्न राजनैतिक दलों के अनेक राजनेता जो मात्र अपने वोट साधने की खातिर हमारे उन्हीं लोकहित की चिंता करने वाले पूर्वजों का नाम अपने $फायदे के लिए तो समय-समय पर लेते रहते हैं परंतु उनकी ऐसी योजनाओं पर अमल करने के बारे में ज़रा भी नहीं सोचते हैं। अन्यथा ऐसा $कतई नहीं है कि यदि देश की सरकार तथा विभिन्न राज्य सरकारें यह ठान लें कि हम अपने देश के प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ जल उपलब्ध करा कर रहेंगे तो निश्चित रूप से यह कार्य संभव हो सकता है। परंतु इसके लिए जल के व्यवसायीकरण को रोकने की दिशा में ज़रूर पहल करनी पड़ेगी।

ऐसा करना इसलिए भी ज़रूरी है कि गत् तीन-चार दशकों से यह देखा जा रहा है कि रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड जैसे विभिन्न स्थानों पर जहां बोतल बंद पानी या शीतल पेय का व्यापार होता है उनमें कई जगह ऐसी हैं जहां स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत के द्वारा पीने के पानी की आपूर्ति खासतौर पर ठीक उस समय बंद कर दी जाती है जब प्लेटफार्म पर सवारी गाडिय़ों के आने का समय होता है या बस अड्डों पर सवारियों की भारी भीड़ होती है। ऐसा सिर्फ इसलिए किया जाता है ताकि बोतल बंद पानी व शीतल पेय बेचने वाला माफया प्यासे यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित कर सके और उनकी प्यास का नाजायज़ फायदा उठाकर उनसे अपनी मजर्ऱ्ी का मुना$फा कमा सके। परंतु यदि ऐसे स्थानों पर जल अथवा शीतल पेय के व्यवसायीकरण का विकल्प न हो तो कोई भी जल माफया पानी की आपूर्ति कतई नहीं बंद करेगा। परंतु दुर्भाग्यवश ऐसे घिनौने खेल पूरे देश में हज़ारों जगहों पर खेले जा रहे हैं तथा ऐसा भी नहीं है कि देश के नेता अथवा प्रशासन के लोग इन बातों से नावाकिफ हैं। लिहाज़ा सरकारों को शिक्षा और रोटी जैसी चीज़ें मुफ्त मुहैया कराने का ढोंगपूर्ण ढिंढोरा पीटने के बजाए सबसे पहले स्वच्छ पीने का पानी देशवासियों को उपलब्ध कराए जाने की करनी चाहिए।

Nirmal Rani

 

निर्मल रानी
1618/11, महावीर नगर,
अम्बाला शहर,हरियाणा।
फोन-09729-229728

Related Articles

इंदौर में बसों हुई हाईजैक, हथियारबंद बदमाश शहर में घुमाते रहे बस, जानिए पूरा मामला

इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में बसों को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के पास हथियार भी थे जिनके...

पूर्व MLA के बेटे भाजपा नेता ने ज्वाइन की कांग्रेस, BJP पर लगाया यह आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में भाजपा को झटका लगा है। अशोकनगर जिले के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव...

वीडियो: गुजरात की तबलीगी जमात के चार लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत, 3 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी

जानकारी के अनुसार गुजरात के पालनपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोगों में से 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है।...

अदाणी मामले पर प्रदर्शन कर रहा विपक्ष,संसद परिसर में धरने पर बैठे राहुल-सोनिया

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलने की कगार पर है। एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी...

शिंदे सरकार को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘दखलअंदाजी’ बताकर खारिज किया फैसला

मुंबई :सहकारी बैंक में भर्ती पर शिंदे सरकार को कड़ी फटकार लगी है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...

सीएम शिंदे को लिखा पत्र, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कहा – अंधविश्वास फैलाने वाले व्यक्ति का राज्य में कोई स्थान नहीं

बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का महाराष्ट्र में दो दिवसीय कथा वाचन कार्यक्रम आयोजित होना है, लेकिन इसके पहले ही उनके...

IND vs SL Live Streaming: भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 आज

IND vs SL Live Streaming भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।...

पिनाराई विजयन सरकार पर फूटा त्रिशूर कैथोलिक चर्च का गुस्सा, कहा- “नए केरल का सपना सिर्फ सपना रह जाएगा”

केरल के कैथोलिक चर्च त्रिशूर सूबा ने केरल सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि उनके फैसले जनता के लिए सिर्फ मुश्कीलें खड़ी...

अभद्र टिप्पणी पर सिद्धारमैया की सफाई, कहा- ‘मेरा इरादा CM बोम्मई का अपमान करना नहीं था’

Karnataka News कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि सीएम मुझे तगारू (भेड़) और हुली (बाघ की तरह) कहते हैं...

Stay Connected

5,577FansLike
13,774,980FollowersFollow
136,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

इंदौर में बसों हुई हाईजैक, हथियारबंद बदमाश शहर में घुमाते रहे बस, जानिए पूरा मामला

इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में बसों को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के पास हथियार भी थे जिनके...

पूर्व MLA के बेटे भाजपा नेता ने ज्वाइन की कांग्रेस, BJP पर लगाया यह आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में भाजपा को झटका लगा है। अशोकनगर जिले के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव...

वीडियो: गुजरात की तबलीगी जमात के चार लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत, 3 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी

जानकारी के अनुसार गुजरात के पालनपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोगों में से 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है।...

अदाणी मामले पर प्रदर्शन कर रहा विपक्ष,संसद परिसर में धरने पर बैठे राहुल-सोनिया

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलने की कगार पर है। एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी...

शिंदे सरकार को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘दखलअंदाजी’ बताकर खारिज किया फैसला

मुंबई :सहकारी बैंक में भर्ती पर शिंदे सरकार को कड़ी फटकार लगी है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...