सिवनी- होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा विधानसभा क्षैत्र में दिन दहाडे गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर सराहनीय कार्य किया, होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा की टप्पा तहसील शिवपुर थानान्तर्गत सनसनीखेज प्रेमनारायण जाट हत्याकाण्ड में जमीन विवाद के चलते सगे बड़े भाई की सुपारी देकर भाई ने हत्या करा दी !
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुर थाने के ग्राम चापडाग्रहण में विगत दिनों 15 मार्च को हुए प्रेमनारायण जाट सनसनीखेज हत्याकाण्ड में चैकाने वाला नाम सामने आया हत्या का मुख्य आरोपी उसका सगा भाई ही निकला !
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा विधानसभा क्षैत्र में दिन दहाडे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और बाइक सवार युवक फरार हो गये, होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील की टप्पा तहसील शिवपुर थाना अन्तर्गत ग्राम चापडाग्रहण में पे्रमनारायण पिता रामौतार जाट 47 वर्ष की अज्ञात लोगो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी !
जानकारी अनुसार ग्राम चापडाग्रहण निवासी प्रेमनारायण पिता रामौतार जाट 47 वर्ष अपनी आख दिखाने सिवनी मालवा आए थे जो कि मोटरसाईकिल से केवलराम पिता पूनमचन्द्र कीर 36 वर्ष को पीछे विठाकर दोनों घर लौटकर गांब जा रहे थे, उसी समय करीव चार वजे फूसयाखाल नाला के पास कुसुमकुई रोड के पास अज्ञात मोटर सयाईकिल सवार दो युवक मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये और गोली मारकर फरार हो गये थे उसी समय प्रेमनारायण जाट की मौत हो गई थी !
पुलिस ने प्रेमनारायण के भाई रमेश जाट की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के बिरूद्व शिवपुर थाने में अपराध क्रमांक 24/16 धारा 302, 34 भा.द.वि. 25, 27 आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर विवेचना में लिया !
जिला पुलिस अधिक्षक आशुतोष प्रताप सिंह चैहान ने अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्रीगर्ग के निर्देशन में सिवनी मालवा एसडीओपी अजय संगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम ने हिकमत अमली से पतासाजी कर बदमाश चंगू राजपूत की काल डिटेल निकाली जिसमें रमेश जाट से लगातार सम्पर्क में रहा, पुलिस ने चंगू उर्फ रितेश पिता दिनेश राजपूत एवं उसके साथी मनीष पिता सुरेश राठोर को पकडकर पूछताछ की गई जिसमें दोनों ने वडा खुलासा किया !
आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक प्रेमनारायण के भाई रमेश जाट के कहने पर एक लाख रूपये में हत्या की थी, पुलिस ने आरोपियो से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, खली कारतूस, मोटरसाईकिल, मोबाईल एवं नगदी 10,000 रूपये जप्त किये पिस्टल देने वाला वानापुरा निवासी सूरज मिश्रा फरार है, पुलिस ने सुपारी देकर हत्या करवाई प्रकरण में धारा 120 वी वढाई जाकर षढयन्त्रकारी रमेश जाट को भी गिरफतार किया !
मामले में शिवपुर थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय, सहायक उपनिरिक्षक कमलसिंह मीणा, सहायक उपनिरिक्षक मदनसिंह वागडे, अरविन्द्र बैरागी, अशोक मीणा, राकेश मेहरा, चतुर्भुज एवं होशंगाबाद कोतवाली सहायक उपनिरिक्षक संजय पाण्डे ने कडी मेहनत कर सनसनीखज हत्या का खुलासा कराने में सराहनीय सहयोग दिया !