भोपाल- सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीबीएसई) के नतीजे आज घोषित हो गए हैं। जानकारी के अनुसार भोपाल शहर के सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में इस सत्र में करीब साढ़े 9 हजार छात्र परीक्षा में बैठे थे।
प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई के नतीजों में भी छात्राओं ने बाजी मारी है। मप्र के कुल 69.33 प्रतिशत छात्र इस परीक्षा में सफल हुए हैं। इनमें से लड़कियों का 73.78 प्रतिशत और लड़कों का रिजल्ट 65.81 प्रतिशत रहा। राजधानी भोपाल से जिन छात्रों ने टॉप किया हैं, उनमें सेंट जोसेफ स्कूल की कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा अनुष्का शर्मा और कार्मल कान्वेंट स्कूल की छात्रा शिवानी अग्रवाल ने 93 प्रतिशत हासिल किए हैं।
वहीं दिल्ली के माउंटफोर्ट स्कूल की छात्रा सुकृति गुप्ता ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। सुकृति ने 500 में से 497 अंक हासिल किए। इस बार भी लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का पलड़ा भारी रहा। लड़कियों की सफलता का प्रतिशत जहां 88.58 रहा वहीं 78.85 लड़के परीक्षा में सफल हुए।
छात्र इन वेबसाइट्स पर जाकर CBSE Class 12th result 2016 देख सकते हैं। www.cbse.nic.in या www.cbseresults.nic.in इसके अलावा स्कूल बोर्ड के समक्ष दर्ज ई-मेल आईडी पर स्वत: अपने समूचे स्कूल का परिणाम पा सकेंगे।
यह नतीजे CBSE की वेबसाइट सहित विभिन्न वेबसाइटों, आईवीआरएस और मोबाइल एन्ड्रॉयड एप DigiResult को डाउनलोड कर हासिल किए जा सकते हैं !
सीबीएसई के अनुसार 12वीं के नतीजे ऑफीशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर लॉग इन कर देखे जा सकते हैं !
मोबाइल एंड्रायड एप, डिजि रिजल्ट के जरिए नतीजे जानने के लिए विद्यार्थियों को अपने स्मार्ट फोन से DigiResult नामक मोबाइल एप को डाउनलोड करना होगा !