यूएस के मोंटाना में हाई स्कूल की एक छात्रा ने अपने स्कूल के खिलाफ ‘ब्रा लेस’ प्रोटेस्ट किया है। छात्रा को स्कूल में ब्रा ना पहनकर आने पर स्कूल में डांटा गया था। हाई स्कूल की छात्रा केटलिन जुविक को को ब्रा ना पहनकर आने पर स्कूल के ऑफिस में बुलाया गया और उनसे कहा गया,’आप काली टी शर्ट को कंधे से नीचे करके पहनती हैं इसके कारण दूसरे छात्रों को असुविधा होती है।’
एमटीएन न्यूज के मुताबिक स्कूल प्रशासन की इस बात से केटलिन और अन्य छात्राओं को काफी गुस्सा आया और उन्होंने ब्रा ना पहनकर स्कूल के खिलाफ ‘ब्रा लेस’ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहीं केटलिन जुविक का मानना है स्कूल को हमारे अंडरवियर या ब्रा ना पहनने पर कोई दिक्कत क्यों है, मेरा शरीर है मेरी मर्जी है मैं क्या पहनूंगी और मेरा मानना है कि लड़कियों को ब्रा नहीं पहनना चाहिए।’
केटलिन के प्रोटेस्ट शुरू करने के बाद उनकी कई महिला साथी भी इस प्रोटेस्ट से जुड़ गईं। केटलिन ने कहा यह मेरा प्राकृतिक शरीर है पता नहीं इससे दूसरों को असुविधा कैसे हो रही है। उन्होंने कहा टी शर्ट पहनना अनुचित नहीं है बल्कि देखने में बड़ी मेहनत करनी पड़ती होगी की किसने ब्रा पहनी या नहीं पहनी।
स्कूल के प्रिंसिपल थेनिस ने कहा,’बात यह नहीं है कि किसने ब्रा पहनी है और किसने नहीं पहनी बल्कि कारण यह है कि इससे दूसरों को असुविधा होती है। मैं कोई चेक करने तो जा नहीं रहा।’ केटलिन ने फेसबुक पर ‘नो ब्रा’ नाम से पेज बनाया है और लोग उन्हें दुनिया भर से सपोर्ट कर रहे हैं। [एजेंसी]