लखनऊ- देश के गृहमंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह अपने 2 दिवसीय दौरे पर 9 जून को लखनऊ पहुंचेगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह 9 जून की शाम 5:10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगे, जहां पर महानगर ईकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। एयरपोर्ट से गृहमंत्री सीधे रानी लक्ष्मीबाई स्कूल, इन्दिरानगर पहुँचेंगे जहां पर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महनगर के द्वारा आयोजित
केन्द्र सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। रात्रि 7:20 बजे गृहमंत्री अपने आवास 4, कालीदास मार्ग पहुंचेंगे।
10 जून को चारबाग रेलवे स्टेशन पर राजनाथ सिंह वाई फाई सेवा ऑटोमेटिक वाटर वेण्डिग मशीन, सेल्फ प्रीपेड एक्सीडेन्ट रिलीफ वैन का उद्घाटन करेंगे।
अपरान्ह 11:30 बजे रानी लक्ष्मीबाई स्कूल, इन्दिरानगर में गृहमंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत एडीआईपी योजना के अंतर्गत विकलांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण वितरित करेंगे।
सायंकाल 4 बजे भारत जन ज्ञान विज्ञान समिति भवन सेक्टर 9 इन्दिरानगर में राजनाथ सिंह द्वारा पुस्तकालय एवं डा. भीमराव अम्बेडकर प्रालेखन और अनुसंधान केन्द्र का उद्घाटन किया जायेगा। सायंकाल 5.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे। यह जानकारी नगर मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने दी।
राजनाथ लखनऊ में
Rajnath Singh In Lucknow
लखनऊ, देश, गृहमंत्री, राजनाथ सिंह, सांसद, एयरपोर्ट, रानी लक्ष्मीबाई स्कूल, इन्दिरानगर, केन्द्र सरकार, पुस्तकालय, डा.भीमराव अम्बेडकर, विकलांग, एडीआईपी, रेलवे स्टेशन Lucknow, India, Home Minister, Rajnath Singh, MP, Airport, Rani Lakshmi Bai School, Indira Nagar, government, library, Dakbimrav Ambedkar, disabled, Udaipur, railway statio
रिपोर्ट:- शाश्वत तिवारी