अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन ने रूसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा पर दो साल के लिए पाबंदी लगा दी है ! ड्रग टेस्ट में फेल होने के बाद उन पर ये प्रतिबंध लगाया गया है ! इसके बाद मार्च में उन पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया था !
जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्हें प्रतिबंधित मेल्डोनियम लेने का दोषी पाया गया था ! 29 वर्षीय शारापोवा ने कहा कि उन्होंने चिकित्सा ज़रूरतों के आधार पर मेल्डोनियम ली थी ! उन्होंने इस मामले में एक स्वतंत्र ट्राइब्यूनल के सामने एक सुनवाई का आग्रह किया था !
शारापोवा अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिए रूसी टेनिस टीम का हिस्सा हैं ! शारापोवा ने कहा है कि वो 29 जनवरी से लागू होने वाले इस बैन के ख़िलाफ़ अपील करेंगी !
शारापोवा ने कहा, ‘न्यायाधिकरण के सदस्यों को आईटीएफ ने नियुक्त किया था और अब उन्हीं ने कहा है कि मैंने जानबूझ कर नियम नहीं तोड़े हैं ! बावजूद इसके वह मुझे दो साल के लिए टेनिस से दूर रखना चाहते हैं ! मैं तत्काल इस फैसले के खिलाफ खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में अपील करूंगी !’
मारिया शारापोवा दो साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगी
Maria Sharapova banned for two years over meldonium drug use