मुंबई- महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक प्रवीण दीक्षित ने पुलिसकर्मयों को निर्देश दिए हैं कि वे शिकायतकर्ताओं को प्राथमिकी की प्रति व्हाट्सएप के जरिए भेजें। दीक्षित ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता (प्राथमिकी दर्ज होने के बाद) अपने मोबाइल या कैमरे के जरिए इसकी तस्वीर भी ले सकते हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ज्यादातर मामलों में शिकायतकर्ता को एफआईआर की कॉपी एक या दो दिन की देरी से मिलती है। अब इस कदम के जरिए शिकायकर्ताओं को प्राथमिकी की कॉपी जल्द उपलब्ध हो सकेगी।
बता दें कि ज्यादातर मामलों में एफआईआर की कॉपी शिकायत दर्ज कराए जाने के एक या दो दिन बाद मिलती है। इस समयावधि में पुलिस के द्वारा इस बात की जांच की जाति की दर्ज कराई गई शिकायत अथवा मामला सही है या नहीं। दीक्षित ने बताया कि इस प्रक्रिया को शुरू करने के बाद शिकायतकर्ताओं के लिए FIR की कॉपी लेना बेहद आसान हो जाएगा। तथा उन्हें घर बैठे ही उनके WhatsApp Account पर इसकी प्रति मिल सकेगी।
अब शिकायतकर्ता को मिलेगी WhatsApp पर एफआईआर की कॉपी
Complainants to get FIR copies through WhatsApp in Maharashtra,
Maharashtra Director General of Police