चंडीगढ़- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि योग दुनियाभर में एक बड़ी आर्थिक गतिविधि बन गया है और यह ‘शून्य बजट’ में स्वास्थ्य लाभ देता है। मोदी ने यहां दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कैपिटल कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक खास कार्यक्रम में 30,000 से अधिक योगार्थियों की अगवानी की।
उन्होंने कॉम्प्लेक्स में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “शून्य बजट में कोई स्वास्थ्य बीमा नहीं मिलता है, लेकिन योग शून्य बजट में स्वास्थ्य आश्वासन देता है। भारत जैसे विकासशील देश अगर निवारक स्वास्थ्य देखभाल पर ध्यान दें, तो हम बहुत बचत कर सकते हैं।
मोदी ने कहा, “निवारक देखभाल के तरीकों में योग सबसे किफायती एवं सुगम है इसलिए योग को हमारी जिदगी का हिस्सा बनाना जरूरी है।”
उन्होंने कहा कि योग आज लोगों को जोड़ रहा है। उन्होंने कहा, “योग दुनियाभर में एक बड़ी आर्थिक गतिविधि है। यह एक पेशा है।
इस मौके पर पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें-
1. अपनी जिंदगी में मोबाइल की तरह योग को कर लें शामिल !
2. यह महज क्रिया नहीं बल्कि शरीर को स्वस्थ रखने की विधि है !
3. इससे हम डायबिटीज जैसी बीमारी को भी मात दे सकते हैं !
4. योग पाने का नहीं बल्कि मुक्ति का मार्ग है !
5. ये परलोक का विज्ञान नहीं बल्कि इहलोक का विज्ञान है !
6. ये आस्तिक और नास्तिक दोनों के लिए है !
7. ये गरीब के लिए भी है और अमीर के लिए भी है !
8. ये एक तरह का जीवन बीमा है जो जीरो बजट पर होता है !
9. इसे जीवन से जोड़ना जरूरी है !
10. इसे करके आप खुश रह सकते हैं !
”