मुंबई- आज के युवा वर्ग पर ‘ऍफ़आरवी बिग बिज़नेस एंटरटेनमेंट प्राईवेट लिमिटेड’ बैनर तले बनी निर्माता फ़ाएज़ अनवार और प्रेम प्रकाश गुप्ता की फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म,’लव के फंडे’ का म्यूजिक रिलीज़ बड़े ही भव्य और शानदार तरीके से फेमस निर्देशक ( फिल्म तुम बिन, रा.वन फेम) अनुभव सिन्हा के हांथों २२ जून को होटल सी प्रिंसेस होटल, जुहू, मुंबई में किया गया।
इस फिल्म के लेखक- निर्देशक इन्दरवेश योगी है।यह फिल्म जुलाई 2016 में रिलीज़ होगी। फिल्म के संगीतकार प्रकाश प्रभाकर और फरजान फ़ाएज़ है और जिसे ज़ी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज़ किया है। और केक काटा गया तथा फिल्म के गायक सुखविंदर सिंह और गायिका खुशी ठाकुर) ने अपने मधुर आवाज़ में फिल्म के गाने गए और इस म्यूजिक रिलीज़ को संगीतमय संध्या में बदल दिया।
इस फिल्म के कलाकार शालीन भनोट,ऋशांक तिवारी, हर्षवर्धन जोशी,रीतिका गुलाटी,समीक्षा भटनागर, सूफी गुलाटी ने लोगों को ग्लैमरस फ़िल्मी दुनिया के जलवे दिखाए। फिल्म के कलाकार पूजा बनर्जी और राहुल सूरी समयाभाव के कारण नहीं आये।’लव के फंडे’ में मुख्य रूप से चार हीरो और चार हीरोइन है, जिसके इर्द गिर्द पूरी कहानी घूमती है। फिल्म निर्माता प्रेम प्रकाश गुप्ता बैंगलोर से सहपरिवार कार्यक्रम में पहुंचकर चार चाँद लगाया।
फिल्म में म्यूजिक रिलीज़ पर ज़ी म्यूज़िक कंपनी टीम अनुभव सिन्हा,अनिल मट्टू,जयदीप वी अहलावत,राजू मवानी, सुदीप,वैभव कृष्णाजोजो,तरुण खन्ना,आईएनएस के दकुल शेठ,एक्टर अमन वर्मा,राहुल रॉय, नितिन मवानी,कुमार मोहन, इन पी यादव,राजेश बक्शी इत्यादि फिल्म इडस्ट्री से जुड़े लोगों के कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को यादगार और सफल बनाया।
फिल्म,’लव के फंडे’ कुल पांच गीत है। नैना शातिर बड़े (गायक सुखविंदर सिंह ),तेरे कुड़ी (गायक मीका), ये प्यार है ( गायक जावेद अली),टाइटल सांग ‘ लव के फंडे” (गायक जोजो),एक आइटम नंबर ‘अमूल मस्का..” (गायिका खुशी ठाकुर) है। इसमें रोमांटिक, आइटम, इमोशनल सभी तरह के गीत है। जो लोगों को काफी पसंद आएंगे।और संगीत प्रेमियों की कसौटी पर खरा उतरेंगे।
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म,’लव के फंडे’ का निर्माण ऍफ़आरवी बिग बिज़नेस एंटरटेनमेंट प्राईवेट लिमिटेड’ के बैनर तले किया गया है। इसके निर्माता फ़ाएज़ अनवार और प्रेम प्रकाश गुप्ता है। और सह निर्माता मंजूनाथ यन, मनोहर अय्यर है। एसोसिएट निर्माता आशनि कृष्ण, संदीप के गोयल, जसबीर सिंह है।
इसके लेखक- निर्देशक इन्दरवेश योगी है। इस फिल्म के गीतकार फ़ाएज़ अनवार, संगीतकार प्रकाश प्रभाकर और फरजान फ़ाएज़ ,कैमरामन श्री शंकर,एडिटर मेराज अली, आर्ट डायरेक्टर राहुल विचारे, बैक ग्राउंड असलम केयी, कोरियोग्राफी सुजीत कुमार , एक्सिक्यूटिव निर्माता बुनियाद अहमद, क्रिएटिव डायरेक्टर एंड पोस्ट प्रोडक्शन अतीत जयदेव, पोडक्शन मैनेजर नौशाद शेख, अभिषेक शर्मा है।