मंडला- रोटरी क्लब मंडला मेकल एवं इनर व्हील क्लब का वार्षिक पदस्थापना समारोह स्थानीय हॉटल नर्मदा इन में मुंबई से आए अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेदाचार्य एवं आध्यात्मिक गुरू डॉ प्रकाश इंडियन टाटा, पूर्व आयुक्त निःशक्तजन बलदीप सिंह मैनी, छिंदवाड़ा के उद्योगपति, समाजसेवी एवं गौ रक्षक किशोर मंगललानी की उपस्थित में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजेश चौरसिया ने क्लब प्रतिवेदन प्रस्तुत कर रोटरी अध्यक्ष 2016 -17 एवं डॉ टाटा का जीवनवृत से अवगत कराया। नैनपुर अध्यक्ष कन्हैया चावला ने रोटरी सचिव संजय तिवारी के जीवन पर प्रकाश डाला पूर्व अध्यक्ष इंद्रेश खरया ने विगत वर्ष की रोटरी की गतिविधियों की जानकारी दी।
तत्पश्चात नवागत अध्यक्ष डीएस चौहान ने अपनी नवगठित कार्यकारिणी तथा आगामी योजनाओं से परिचित कराया। रोटरी क्लब मंडला की स्मारिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया, जिसमें रोटे. आशीष सेठ की अहम भूमिका रही। पदग्रहण समारोह में डॉ प्रकाश टाटा ने रोटे. डीएस चौहान को अध्यक्षीय कॉलर एवं पिन पहनाकर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी एवं पूर्व अध्यक्ष इंद्रेश खरया और सचिव सुदीप चौरसिया ने बेल, हैमर नवीन अध्यक्ष को प्रदान किया। नवीन कार्यकारीणी के सचिव रोटे. संजय तिवारी एवं कोषाध्यक्ष रोटे.संतोष तिवारी को अतिथियों द्वारा पिन पहनाकर प्रदत्त दायित्वोें के निर्वहन हेतु शुभाकामनाएं दी गई। इसी कड़ी में इनरव्हील क्लब मंडला की नवीन अध्यक्ष गीता सोनी एवं सचिव जया सराफ को पूर्व अध्यक्ष अनुराधा चौरसिया द्वारा पिन पहनाकर नई जिम्मेदारी व पद से नवाजा गया।
डॉ प्रकाश टाटा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी क्लब द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा की जा रही है. जो सच्चा मानवधर्म है। मॉ नर्मदा की पावन नगरी मंडला से अपने पूर्व संबंधों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि शीघ्र ही मंडला में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आयुर्वेदिक सेंटर खोला जाएगा, जिसमें रोजगार की आपार संभावनाएं होंगी और मंडला को नई पहचान मिलेगी। इसके साथ ही कहा कि शराबबंदी के लिए समाज में महिला एवं पुरूष वर्ग दोनों को आगे आना होगा। महिला उत्थान एवं स्वच्छता हेतु जागरूकता की अपील की।
उन्होंने कहा कि हृदय संबंधी बीमारियों का एक अहम कारण गाड़ियों पर लगने वाले हार्न है अतः मंडला शहर को हार्न मुक्त जोन बनाकर नई मिशाल प्रस्तुत की जानी चाहिए। रोटरी की नवगठित टीम एवं मृदकिशोर ग्रुप को बधाईयां एवं शुभाकमनाएं दी। बलदीप सिंह मैनी ने कहा कि मंडला रोटरी क्लब निरंतर अग्रसर है व क्लब में सदस्यों की बढ़ती संख्या इसकी जनसेवा में कामयाबी का मानक है। नई कार्यकारणी से बेहतर कार्य की उम्मीद जताई। हास्य कलाकार के.के. नाइकर ने हास्य क्षणिकाओं की प्रस्तुतियां दी।
रोटरी के नए सदस्य डॉ अशोक मर्सकोले, डॉ लिली सोसन एक्का, व्ही के चौरसिया एवं निखलेश को पिन पहनाकर सदस्याता ग्रहण कराई गई। ग्रुप स्टडी एक्चेंज प्रोग्राम के अंतर्गत वेनुजुएला से आए छात्रों का रोटे. संजय एवं आरती तिवारी द्वारा अभिनंदन किया गया। संचालन अखिलेश उपाध्याय द्वारा किया गया। रोटे आरबी सिंह, मुकेश जैन, पंकज मोदी, नरेन्द्र सिंहारे, दीपक ब्रजपुरिया, संजय सराफ, लक्ष्मी पटैल, सुशील पमनानी, कन्हैया मूलचंदानी, अरूणा सिहारे, सविता मोदी, किरण पमनानी ने अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस आयोजन में डॉ श्रीमती विनीता बैनेट के जन्मदिवस पर केक काटा गया। अभार रोटे. संतोष तिवारी ने किया।
इस अवसर पर भाजपा नगरअध्यक्ष जयदत्त झा, जबलपुर से आए रोटेरियन पुनीत हांडा, मोहित चटर्जी, समीर चड्डा, अमिता चटर्जी, रोटरी क्लब डिण्डौरी के मनोज मिश्रा, कमलेश अवधिया, नैनपुर रोटरी क्लब के कन्हैया चावला, जिनेन्द्र साहू, अक्षत दीक्षित, मशहूर हास्य कलाकार केके नाइकर, मृदुला काल्पीवार, किशोर काल्पीवार, रोटेरी क्लब मेंडल मेकल एवं इनरव्हील सदस्यों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- @सैयद जावेद अली