Yahoo Messenger – याहू ने मंगलवार को अपने इंस्टेंट मेसेजिंग मंच Yahoo Messenger से वीडियो साझा करने की एक नई सुविधा की घोषणा की। नई सुविधा ठीक फोटो भेजने जैसी है। जब आप संदेश लिखने के बाद आपको अपने वीडियो गैलरी से वीडियो चुनना है।
उपयोकर्ता को वीडियो याहू मेसेंजर पर साझा करने से पहले एक मिनट के करीब वीडियो ठीक करने जरूरत होती है। याहू मेसेंजर एप को आईओएस एप या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
यूजर्स को वीडियो Yahoo Messenger पर शेयर करने से पहले एक मिनट के करीब वीडियो ठीक करने जरूरत होती है. उसके बाद आप ये वीडियो शेयर कर सकते हैं. याहू मेसेंजर एप को आईओएस एप या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है |
हाल ही में याहू सहित माइक्रोसॉफ्ट ने लिंग परिक्षण के विरोध में अपनी आवाज उठाते हुए इससे जुड़े विज्ञापन या जानकारियां नहीं दिखाने का फैसला किया है. इन तीनों कंपनियों द्वारा गर्भ में लिंग प्रशिक्षण से जुडी सारी जानकारियों के ब्लॉक करने के लिए नया तरीका ढूंढ लिया है |
अब याहू मेसेंजर से वीडियो भी भेजें !
Yahoo Messenger can now send video, if you happen to use it