अमेठी- सूबे के परिवहन मंत्री बनने के बाद गायत्री प्रसाद प्रजापति अमेठी परिवहन निगम के डिपो का औचक निरीक्षण करने के लिए शनिवार की सुबह ऑफिस टाइम में ही पहुंच गये जहाँ गायत्री प्रसाद प्रजापति ने परिवहन के डिपो में जाकर कर्मचारियों की उपस्थिति भी परखी परिवहन विभाग की बदहाली देख़ मंत्रीजी भड़क उठे और उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक समेत चार कर्मचारियों को निलंबित करने के साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा है।
बसों का समय से संचालन व यात्रियों को असुविधा न होने का भी निर्देश दिया साथ ही परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने अमेठी वासियो को नई सौगात की भी घोषणा कर दी मन्त्री ने कहा कि अमेठी से सभी तीर्थ स्थानों के लिए एसी और वॉल्वो बसे चलायी जाएँगी डिपो की बिल्ड़िंग से असंतुष्ट दिखे मन्त्री जी ने अमेठी डिपो की जर्जर बिल्डिंग को भी तोड़कर नयी बिल्डिंग बनाने के लिए कहा बनाई साथ उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री बनाए जाने के बाद गायत्री प्रासाद प्रजापति पहली बार अमेठी परिवहन निगम डिपो पहुंचे लाव लश्कर के साथ पहुंचे मंत्री जी ने ऑफिस का औचक निरिक्षण किया मंत्रीजी के साथ अमेठी परिवहन डिपो के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे मंत्री के औचक निरिक्षण की खबर मिलते ही कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया लोगों के चेहरों पर बल पड़ते दिखाई दिए परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने इस दौरान दफ्तर के केबिन में जाकर कर्मचारियों की उपस्थिति परखी
इस दौरान मंत्रीजी ने डिपो की बदहाली देख तमाम निर्देश दिए उन्होंने कहा सूबे की सरकार ने लोगो को परिवहन विभाग से जो सुविधाएं देने की शुरुआत की है उन सुविधाओं को लोगों को देने में लापरवाह पाये जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी मंत्रीजी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय से अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस नहीं पहुंचते हैं तो इसके लिए उच्च अधिकारी जिम्मेदार होंगे परिवहन मंत्री ने इस दौरान परिवहन संबंधी कई जानकारियां कर्मचारियों से मांगी वही क्षेत्रीय प्रबंधक राम जीत वर्मा द्वारा सही जवाब न दे पाने पर स्पष्टीकरण भी मांगा सख़्त मिजाज में दिखे मंत्रीजी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब लापरवाही पर सख्ती होगी।
रिपोर्ट- @राम मिश्रा