टीकमगढ़ : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला जेल में कैदियों और जेल अधिकारियों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। इस दौरान जेल में हालात बेहद गंभीर बने रहे।
मध्य प्रदेश के भोपाल जेल से सिमी के 8 आतंकियों के फरार होने और एनकाउंटर की घटना के बाद हंगामा अभी थमा ही था। इस बीच प्रदेश की एक और जेल में हंगामे की खबर है।
नया मामला मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ जिला जेल का है, जहां जेल में बंद कैदियों और जेल अधिकारियों के बीच जोरदार झड़प देखने को मिली है।
खबर है कि जेल में बंद कैदियों ने जेल अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बीच-बचाव करने गए जेल अधिकारियों की उनसे झड़प हो गई। जेल प्रशासन को हालात काबू करने में खासी मसक्कत करनी पड़ी।
जेल में झड़प के बाद अधिकारी प्रशासन के रवैये से खासे नाराज दिखाई दिए। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ न केवल नारेबाजी की, बल्किन उनके बर्ताव के चलते जेल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
Clash erupted b/w jail officials & prisoners in Tikamgarh district of Madhya Pradesh, officials protest outside the jail against authorities pic.twitter.com/wijbZlkxOF
— ANI (@ANI_news) November 11, 2016
फिलहाल साफ नहीं हुआ है कि आखिर टीकमगढ़ जिला जेल में कैदियों की नाराजगी की वजह क्या थी? आखिर कैदियों की जेल अधिकारियों के साथ झड़प की क्या वजहें रही? इसका पता नहीं चल सका है। बता दें कि दिवाली की रात में भोपाल जेल से सिमी के 8 आतंकी फरार हो गए थे। बाद में इनका एनकाउंटर कर दिया गया। इस पूरे एनकाउंटर को लेकर विपक्ष ने सवाल उठा दिए। फिलहाल प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे रखे हैं।