नीमच : एक स्कूल में छात्र द्वारा एयर पिस्टल लाने और उससे ट्यूब लाइट फोड़ने का मामला सामने आया है। अन्य छात्रों को धमकाने की शिकायत पर एयर पिस्टल लाने वाले छात्र को सस्पेंड किया गया है। उसके अभिभावक को तलब किया गया है। घटना सोमवार की बताई जाती है।
गायत्री मंदिर रोड पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 है। इसमें 11वीं में वाणिज्य संकाय का एक छात्र है। सोमवार को उसकी कक्षा सहित अन्य कक्षाओं के बच्चों ने प्राचार्य ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव को शिकायत की कि यह 11वीं का छात्र कक्षा में एयर पिस्टल लेकर आया था।
उसने ट्यूब लाइट फोड़ने के साथ अन्य को धमकाया। इसे बच्चों का सामान्य विवाद मान प्राचार्य ने समझाइश दी। उससे एक प्लास्टिक की पिस्टल भी बरामद की, लेकिन मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता परमजीतसिंह फौजी व लायंस पार्क रोड के छात्र ने दोबारा शिकायत की तो मामले की गंभीरता उजागर हुई।
अभिभावक के नहीं पहुंचने पर प्राचार्य ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव ने छात्र को सस्पेंड कर दिया। साथ ही परिजन को दोबारा संदेश भेजकर तलब किया। स्कूल प्रबंधन मामले की गंभीरता को देख जांच में जुटा है।