
दरअसल इद ए मिलाद की छुट्टी 13 दिसंबर की बजाए 12 दिसंबर को मिलेगी। इस तरह तीन दिनों तक लोग बैंक का मुंह नहीं देख पाएंगे। रही बात एटीएम की तो एटीएम पहले से ही खाली हैं।
ज्यादातर एटीएम में तो कैश ही नहीं है। जिन एटीएम में कैश लोड होता है उनकी संख्या उंगली पर गिनाने लायक है। लंबी लाइनें देख कर लोगों की हिम्मत जवाब दे जाती है। जिन लोगों को बैंकों में धन की निकासी या जमा करना है उसके लिए गुरुवार ही बचा है। इसके बाद सीधे मंगलवार को नंबर आएगा। बैंकों की छुट्टी की खबर से लोगों में खलबली है। वहीं बैंक कर्मचारी राहत की सांस लेंगे।