नई दिल्ली- वित्त मंत्री अरुण जेटली फिक्की की 89वीं सालाना जनरल मीटिंग(AGM) को संबोधित कर रहें हैं। वित्त मंत्री ने कहा- यहां नोटबंदी को सही बताया और कहा कि जल्द ही लोगों को नोट की किल्लत से राहत मिलेगी।
सभी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में अगर हम भारत की बात करें तो, मुझे लगता है कि भारत पूरी दुनिया के मुकाबले अच्छे बदलाव के दौर से गुजर रहा है।
यह साल असाधारण रहा है। पूरी दुनिया में विकासदर धीमी रही है, लेकिन भारतीय जीडीपी ने सभी के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया।
जानिए: क्या है जीएसटी और खास बातें !
जीसएटी बिल पास होना हमारे सरकार की सबसे बड़ी कामयाबी है। जीसएटी काउंसिल को अभी कई और अहम निर्णय लेने हैं।
16 सितंबर 2017 को मौजूदा टैक्स की व्यवस्था बंद हो जाएगी।
यूरोपीय यूनियन से ब्रिटेन के अलग होने के फैसले से कई लोगों को आश्चर्य हुआ। लोगों को यकीन था कि एक परिपक्व लोकतंत्र अलग होने के लिए वोट नहीं देगा, लेकिन उसने वोट दिया।
यहाँ पढ़ें GST Bill पर आपके सवाल और जवाब !
GST बिल पास होना हमारी बड़ी कामयाबी है। GST काउंसिल को अभी कई निर्णय लेने हैं। 10 बड़े फैसले लिए जा चुके हैं। भारत में अब बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। ऐसे फैसले पहले नहीं हो पा रहे थे।
– सभी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में अगर हम भारत की बात करें तो, मुझे लगता है कि भारत पूरी दुनिया के मुकाबले अच्छे बदलाव के दौर से गुजर रहा है।
– यह साल असाधारण रहा है। पूरी दुनिया में विकासदर धीमी रही है, लेकिन भारतीय जीडीपी ने सभी के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया।
– जीसएटी बिल पास होना हमारे सरकार की सबसे बड़ी कामयाबी है। जीसएटी काउंसिल को अभी कई और अहम निर्णय लेने हैं।
– 16 सितंबर 2017 को मौजूदा टैक्स की व्यवस्था बंद हो जाएगी।
– यूरोपीय यूनियन से ब्रिटेन के अलग होने के फैसले से कई लोगों को आश्चर्य हुआ। लोगों को यकीन था कि एक परिपक्व लोकतंत्र अलग होने के लिए वोट नहीं देगा, लेकिन उसने वोट दिया।
– नोटबंदी का फैसला सरकार का साहसिक फैसला है। नोटंबदी का फैसला एक अच्छी शुरूआत है।