बेंगलुरू/कुल्लू : बेंगलुरू के रहने वाले 23 साल के युवक को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से गिरफ्तार किया गया है, उसके तार आतंकी संगठन आईएसआई से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अबीद खान है, जिससे आज आज एनआईए की टीम पूछताछ करेगी।
ठाणे का युवक लीबिया से गिरफ्तार, ISIS में था शामिल- ATS
इस बारे में मीडिया को जानकारी डायरेक्ट जनरल ऑफ पुलिस संजय कुमार ने दी, उन्होंने कहा कि अबीद खान कुल्लू में फर्जी पहचान पत्र के साथ रह रहा था, उसका नाम आईएसआई के खिलाफ चल रही जांच के दौरान सामने आया और उसके खिलाफ हमारे पास कई सबूत है जो कि उसके और आईएसआई के रिश्ते की पुष्टि करते हैं।
ISIS के आतंकी इस्लाम के बारे में नहीं जानते
आतंकी संगठन ISIS ने रमजान से पहले TV तोड़ने को कहा
जांच के दौरान जो बात निकलकर सामने आयी है उसके हिसाब से खान आईएसआईएस की विचारधारा से काफी प्रभावित है। अबीद से आज एनआईए की टीम पूछताछ करेगी, अबीद का आतंकी संगठन में क्या रोल है और वो कैसे इसके संपर्क में आया, इस बारे में अभी कुछ क्लीयर नहीं है।