काबुल- अफगानिस्तान में एक महिला अकेले खरीददारी करने बाजार गई, तो सिर कलम करके उसकी हत्या कर दी गई। यह घटना अफगानिस्तान के सर-ए-पुल प्रांत के लत्ती इलाके के बाजार की है, जो तालिबान के कब्जे में है।
मुझे पकड़ने के लिए तालिबान को दिया पैसों का ऑफर : अजहर
– प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जबिउल्ला अमानी ने बताया कि बंदूकधारियों के एक समूह ने 30 वर्षीय महिला को इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वह अपने पति के बिना अकेले बाजार गई थी।
शिवसेना तालिबान बनने की चाहत रखती: दिग्विजय सिंह
उसका पति ईरान में रहता है। हालांकि आतंकी संगठन तालिबान ने इस घटना में अपना हाथ होने से इनकार किया है।
हिंदू तालिबान कहने वाले पर मेहरबान राजे
– इससे पहले हाल ही में कंधार एयरपोर्ट की पांच सुरक्षाकर्मी महिलाओं की हत्या का मामला भी सामने आया था। तालिबान शादीशुदा महिलाओं के अकेले घर से बाहर जाने का विरोध और बुर्का पहनने के लिए बाध्य करता आ रहा है। वह महिलाओं के सार्वजनिक स्थल पर काम करने और शिक्षा के भी खिलाफ है। [एजेंसी]