नई दिल्ली- ई-कॉमर्स साइट अमेजन की तीन दिनों तक चलने वाली ‘ग्रेट इंडियन सेल’ 20 जनवरी से शुरू हो गई। यह सेल 22 जनवरी तक चलने वाली है। अमेजन पर शुरू हुई ‘ग्रेट इंडियन सेल’ में स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आभूषणों, रसोई उपकरणों और अन्य घरेलू सामानों पर भी भारी छूट मिल रही है। तीन दिन की सेल के बाद अमेजन एक लकी ड्रा भी निकालेगा, लकी ड्रा जीतने वाले को अमेजन एक रेनो क्विड देगी।
साथ ही अमेजन ने एसबीआई कार्ड वालों के लिए एक विशेष ऑफर लेकर आया है। अगर ग्राहक एसबीआई के कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें एप द्वारा शॉपिंग करने पर 15 फीसदी और वेबसाइट द्वारा शॉपिंग करने पर 10 फीसदी का ऑफ दिया जाएगा। इसके साथ ही कल से स्नैपडील भी ‘अनबॉक्स इंडिया’ सेल शुरू करने वाला है। इसके अलावा देश की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट 24 जनवरी से ‘रिपव्लिक डे सेल’ शुरू करने वाली है। फ्लिपकार्ट की ये 26 जनवरी तक चलेगी।
इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिकाउंट-
1- आईफोन के शौकीनों के लिए अमेजन भारी छूट लेकर आया है। एप्पल का आईफोन 5एस को मात्र 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन की फिलहाल कीमत 25,000 रुपये है। अमेजन इस फोन पर 9,001 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है।
2- अमेजन प्राइम यूजर्स के लिए सेल 30 मिनट पहले ही शुरु कर देती है। अमेजन पर शायोमी रेडमी 3एस प्राइम की सेल शुरू की गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8998 रुपए रखी गई है। हालांकि यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक ही है।
3- चाइनीज कंपनी वनप्लस 2 पर भी साइट 3000 तक का अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही है। इस फोन की वास्तविक कीमत फिलहाल 22999 रुपए है। लेकिन सेल में यह स्मार्टफोन मात्र 19999 में मिल रहा है।
4- मोटो जी प्ले 4th Gen पर अमेजन 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। छूट के बाद इस फोन को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 8,999 रुपये है। साथ ही इस स्मार्टफोन पर 6,390 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। वहीं मोटोरोला के ही मोटो जेड प्ले की कीमत 24,999 रुपये है। इस फोन पर 8,550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।