खंडवा : बडवानी के जनजातीय सम्मलेन में मंच पर हुए हंगामे के बाद आरोप पत्यारोप का सिलसिला चल निकला है। नामानि देवी नर्मदे यात्रा की अहम बैठक में शामिल होने पहुँचे खंडवा के संसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नन्द कुमार सिंह चौहान ने बाला बच्चन पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोकतंत्र की नहीं बाला बच्चन की इमेज की हत्या हुई हैं।
नमामि देवी नर्मदे यात्रा खंडवा जिले में 31 जनवरी को प्रवेश करेगी। बैठक को संबोधित करते हुये सांसद श्री चौहान ने कहा कि यह यात्रा जन अभियान है इसमें सभी धर्मो के लोग भाग लेकर नर्मदा को स्वच्छ बनाने हेतु प्रयास करेंगे। आपने मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार आमजन को इसमें सहयोग करने की अपील की। साथ ही कहा कि कोई भी व्यक्ति इसमें अपनी स्वेच्छानुसार यात्रियों को चाय, नाश्ता करा सकता है तथा कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि का माला से स्वागत नहीं करें, माला सिर्फ झण्डे को ही अर्पित की जाये।
बैठक को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के मित्र नमामि देवी नर्मदे जैसी पवित्र यात्रा पर राजनीति न करें। उन्होंने बड़वानी कांड पर कहा की कांग्रेस राजनीति करती न करें अगर कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीती करती है तो यह ओछापन है । उन्होंने कहा की जब बाला बच्चन मंच पर पहुचे तो मुख्यमंत्री ने बड़प्पन दिखाते हुए उन्हें बोलने के लिए माइक दिया पर जनता ने बाला बच्चन पर इतनी हूटिंग कि की उन्हें सुना ही नहीं। पर मुख्यमंत्री ने जब बोलना शुरू किया तो जनता चुपचाप सुनती रही।
श्री चौहान ने आरोप लगते हुए कहा की कांग्रेस को राजनीति भी करने नहीं आती वे खुद ही अपने हाथ से अपनी फजीहत करा लेते है। उन्होंने के श्लोक के माध्यम से कांग्रेस पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा लोकतंत्र की नहीं बाला बच्चन की इमेज की हत्या हुई है। क्योंकि वहां जनता ने ही बाला बच्चन को बोलने नहीं दिया।
रिपोर्ट @निशात सिद्दीकी