नई दिल्ली- एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट पेश करेंगे। नोटबंदी के बाद देश ही नहीं दुनियाभर की नजर इस बजट पर है। लोगों को इस बजट से खासा उम्मीदें हैं। लोगों को उम्मीद है कि मोदी सरकार बजट में बड़े ऐलान कर सकते हैं।
लोगों को उम्मीद है सरकार इसबार टैक्स में बड़ी राहत दे सकती है। टैक्स के मौजूदा 2.5 लाख रुपए के स्लैब को बढ़ाकर 3 लाख रुपए तक किया जा सकता है। सरकार के इस कदम से 75 लाख से ज्यादा लोगों को सीधा फायदा होगा।
साथ ही सरकार सेक्शन 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपए टैक्स सेविंग की लिमिट को बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया जा सकता है।
बैंक सेविंग पर मिलने वाले इंटरेस्ट में टैक्स छूट को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किए जा सकते हैं।
नोटबंदी के बाद सरकार ने कैशलेस ट्रांजैक्शन पर फोकस कर लिया है। ऐसे में बजट में यह उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली कैश लेस ट्रांजैक्शन पर टैक्स छूट और दूसरे इन्सेंटिव का भी ऐलान कर सकते हैं। [एजेंसी]