मुंबई- विवादित इस्लामिक प्रचारक और इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक ज़ाकिर नाइक को नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी यानी NIA ने एकबार फिर नोटिस जारी कर 30 मार्च तक पेश होने का आदेश दिया ।
नाईक के बैंक खातों में 3 देशों से 60 करोड़ आये
इससे पहले भी NIA ज़ाकिर नाइक को समन जारी कर चुका है। इससे पहले NIA ने ज़ाकिर नाइक को 14 मार्च तक पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन जाकिर नाइक NIA के सामने पेश नहीं हुआ। इससे पहले ईडी ने ज़ाकिर की बहन नाइला नूरानी से भी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पूछताछ कर चुका है।
जाकिर नाइक का सिर काट लाओ 50 लाख दूंगी- साध्वी प्राची
ज़ाकिर इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के फाउंडिंग मेंबर हैं और पीस टीवी जैसे 17 देशों में प्रसारित होने वाले 5 और चैनलों के बोर्ड मेंबर हैं। मनी लॉन्ड्रिंग कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत नाइला का बयान दर्ज कराया गया है।
जाकिर नाइक के एनजीओ (IRF) ने किया बड़ा खुलासा
ईडी ने पिछले साल दिसंबर में नाइक और उनके कई कथित करीबियों के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने यह मामला गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम के तहत एनआईए की शिकायत का संज्ञान लेने के बाद दर्ज किया था। [एजेंसी]