पिछले साल के नतीजों के विपरीत साल 2017 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री में 11 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। बुधवार को जारी एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी मिली। साल 2016 की इस तिमाही में स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।
मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक इस साल मोबाइल फोन की बिक्री में इजाफे का प्रमुख कारण उभरते बाजारों में एलटीई नेटवर्क और स्थापित बाजारों में गीगाबिट एलटीई नेटवर्क का प्रसार है।
काउंटरपॉइंट रिसर्च के शोध निदेशक जेफ फील्डहैक ने एक बयान में कहा, ‘2016 में स्मार्टफोन की विकास दर में सबसे तेज गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि हमारा अनुमान है कि स्मार्टफोन के सेगमेंट में साल 2017 के दौरान दोबारा 6-8 फीसदी की विकास दर हासिल होगी।’ पहली तिमाही में स्मार्टफोन की कुल बिक्री में 73 फीसदी बिक्री शीर्ष 10 ब्रैंड्स की रही।
इस तिमाही में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री ‘किफायती प्रीमियम’ सेगमेंट में हुई, जिसमें ओप्पो, वीवो और सैमसंग के ए सीरीज स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री हुई।
शोध विश्लेषक शोभित श्रीवास्तव ने बताया, ‘शीर्ष 10 ब्रैंड्स में से 3 ब्रैंड की बिक्री बाजार की बिक्री दर से अधिक रही, जिसमें Huawei, ओप्पो और वीवो शामिल हैं। ये ब्रैंड्स अपने घरेलू बाजार में प्रमुख स्थान पर है और सैमसंग और ऐपल पर भारी दबाव डाल रहे हैं।