केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पशु व्यापार बैन लगाने के फैसले के खिलाफ मेघालय के पूर्व भाजपा नेताओं ने शनिवार को बीफ पार्टी का आयोजन किए जाने का ऐलान किया है।
सरकार के इस फैसले से असंतुष्ट होकर राज्य के गारो हिल्स से करीब 5,000 कैडर पिछले कुछ दिनों में पार्टी से बाहर हो गए हैं।
मौजूदा मामले में बीजेपी नेताओं ने कहा है कि वह शनिवार शाम को मेघालय के तुरा में शराब के साथ बीफ पार्टी आयोजित करेंगे। इन पूर्व बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह फैसला सरकार के पशु बिक्री पर बैन लगाने के विरोध में लिया गया है। पूर्व बीजेपी नेताओं का कहना है कि पार्टी हम पर हिंदुत्व की विचारधारा लागू करने की कोशिश कर रही है।
पूर्व बीजेपी नेता बर्नार्ड मारक ने कहा कि मैंने भाजपा को छोड़ दिया क्योंकि पार्टी हम पर हिंदुत्व की विचारधारा लागू करने की कोशिश कर रही थी। हम पार्टी से खुद को बाहर महसूस कर रहे थे। बीफ खाना हमारी परंपरा का हिस्सा है। गौरतलब है कि बर्नार्ड पार्टी के पश्चिम गारो हिल्स जिला अध्यक्ष थे, हालांकि उन्होंने पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया था।
बता दें कि बाचू ने अपना इस्तीफा पश्चिम गारो हिल्स जिले के अध्यक्ष बर्नार्ड मार्क के बीफ मुद्दे पर पार्टी से निकाल दिए जाने के बाद दिया था। बाचू ने अपने फेसबुक पेज पर मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीफ पार्टी का प्रस्ताव किया था। इस मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व की ओर से उनकी आलोचना हुई। जिसके बाद उन्होंने विरोध में उन्होंने अपना इस्तीफा राज्य की पार्टी अध्यक्ष शिबुन् लिंगदोह को सौंपा था।